- तीन तलाक पर कानून बनाकर सरकार ने महिलाओं के हित में लिया निर्णय

KOTDWAR: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए हटाए जाने को ऐतिहासिक कदम बताया। अनुच्छेद 370 को खत्म करना पार्टी का पहले से ही एजेंडा रहा है। देश में खुशी का माहौल है।

केंद्र सरकार ने रचा इतिहास

सैटरडे को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना पार्टी का पहले से ही एजेंडा रहा है। अब केंद्र सरकार ने इसे समाप्त कर इतिहास रच दिया है। इस अनुच्छेद के खत्म होने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उज्ज्वला, शौचालय व जनधन समेत अन्य योजनाएं भी वहां पर लागू होंगी। कहा कि हाल में संपन्न हुए लोकसभा सत्र में देर रात्रि तक कार्रवाई होती थी। वहीं, तीन तलाक पर कानून बनाकर भी सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है। राम मंदिर के विषय में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई हो रही है। अयोध्या में ही राम मंदिर का निर्माण होगा। बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी राय रखी। बताया कि उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान पलायन, जल संरक्षण व दूरसंचार के मुद्दे उठाए हैं।