कानपुर। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। वहीं राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया है। तकनीकी खराबी के चलते मतदान मशीन की बजाय पर्ची से कराई गई। इस बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े हैं। जम्मू-कश्मीर को लेकर आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर पर जो भी चर्चा करनी है मैं विपक्ष को जवाब देने को तैयार हूं। अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया है। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाने में एक मिनट की भी देरी नहीं करनी चाहिए। प्रस्ताव के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनेगा। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। चंडीगढ़ की ही तरह लद्दाख में कोई विधानसभा नहीं होगी। इस प्रस्ताव का बसपा समेत कई राजनैतिक दल समर्थन कर रहे हैं तो पीडीपी जैसे विपक्षी दल विरोध पर उतर आए हैं। विरोध में सदन में पीडीपी नेताओं ने अपने कपड़े फाड़ दिए तो कुछ नेता जमीन पर बैठ गए हैं। हालांकि कुछ देर बाद इन प्रस्तावों पर चर्चा जारी है।
राज्यसभा में जानें काैन समर्थन में और काैन विरोध में...
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा, कुछ पलों के लिए आप सोच सकते हैं कि आपने जीत हासिल कर ली है, लेकिन आप गलत हैं और इतिहास आपको गलत साबित करेगा। आने वाली पीढ़ियों को इसका एहसास होगा जो गलती आज यहां की जा रही है।


राज्यसभा ने नेशनल कांग्रेस पार्टी की सांसद वंदना चव्हाण ने कहा कि NCP इस बिल (अनु्च्छेद 370) पर मतदान करने से परहेज करेगी।

 


सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर आप अनुच्छेद 370 को हटाना चाहते थे तो हटा देते लेकिन आपने इससे राज्य का दर्जा क्यों छीन लिया। विश्व इतिहास इस बात का गवाह है कि बल के माध्यम से आवाम को दबाने का हर प्रयास हमेशा विफल रहा है। आपको कम से कम आवाम को तो विश्वास में लेना चाहिए था।

 


तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया।

 


राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद इसकी खिलाफत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, शर्मनाक है कि आपने जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल बनाकर उसे एक गैर इकाई में बदल दिया गया है, ताकि आप यहां (दिल्ली) में बैठकर चपरासी या क्लर्क की भी नियुक्त कर सकें।

 


इस प्रस्ताव का एमडीएमके सांसद वाइको ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।

 


राज्यसभा में अन्नाद्रमुक सांसद ए नवनीतकृष्णन ने कहा कि अम्मा (जयललिता) संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में AIADMK पार्टी दो प्रस्तावों, पुनर्गठन विधेयक और आरक्षण विधेयक का समर्थन करती है।


अमित शाह ने ये तीन प्रस्ताव पेश किए

अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया है।

 

जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश
जम्मू-कश्मीर विधायकों वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनेगा। वहीं लद्दाख को बिना विधायकों के केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा।


370 के सभी खण्ड लागू नहीं होंगे
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 370 के सभी खण्ड लागू नहीं होंगे। खास बात तो यह है कि जिस दिन गजट में आएगा उस दिन से लागू नहीं रहेंगे 370 के खंड।

हमारी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन
बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, हमारी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन है। हम चाहते हैं कि यह विधेयक पारित हो जाए। हमारी पार्टी किसी तरह का विरोध नहीं दर्ज करा रही है। इसके अलावा और भी राजनैतिक दल इस विधेयक का सपोर्ट कर रहे हैं।



शाह के बयान पर विपक्ष का हंगामा शुरू

गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में संकल्प पेश करने के बाद विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है। इसके विरोध में सदन में पीडीपी नेताओं ने अपने कपड़े फाड़ दिए तो कुछ नेता जमीन पर बैठ गए हैं।

पीडीपी सांसद ने भारतीय संविधान की प्रति फाड़ी
पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज द्वारा राज्यसभा में भारतीय संविधान की प्रति फाड़ी गई है। इस घटना के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें सदन छोड़ने का निर्देश दिया।


जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

जम्मू-कश्मीर में भड़के तनाव के बीच घाटी में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है। राज्य प्रशासन ने श्रीनगर, साथ ही जम्मू में धारा 144 लगा दी है। वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।

 


Kashmir issue: अनुपम खेर का ट्वीट कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू, इरफान पठान ने लिखा हर मामले में धर्म को मत लाओ

गृहमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मुलाकात की। इसके बाद वहीं गृह मंत्री अमित शाह दोनों सदनों में आज कश्मीर को लेकर बयान देने वाले हैं।
क्या है अनुच्छेद 370? जानें संविधान के इस अनुच्छेद से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें

 

 

National News inextlive from India News Desk