श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, श्रीनगर के कानेमजार नवकदल इलाके में आतंकवादियों व पुलिस के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें इस मोर्चे को संभाले हैं। इस संबंध में एक जम्मू एवं कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना ने वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने पूरे इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि हालातों को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल टेलीफोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

एक आतंकवादी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया

वहीं बीते शनिवार 16 मई को सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के पांच आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार कर लिया और बडगाम में एक आतंकवादी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया था। जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक गुप्त सूचना पर कार्य करते इस ऑपरेशन को बडगाम पुलिस, 53 आरआर और सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन ने खानसाहिब में अंजाम दिया था। इस दाैरान लश्कर का टाॅप टेररिस्ट एसोसिएट जहूर वानी को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा उसके खुलासे पर एक और आतंकी ठिकाने का भी पता चला था।

National News inextlive from India News Desk