श्रीनगर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकी हमले की खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर की घाटी से तुरंत वापस अपने घर लौट जाने के लिए कहा गया है। बता दें कि कुछ ही घंटों पहले भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त बयान में बताया था कि उन्हें एक इनपुट मिला है, जिससे पता चलता कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। इसी बयान के बाद जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने एडवाइजरी की है।

13 दिन पहले रोकी गई यात्रा

गृह विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है, 'आतंकी हमले की खुफिया जानकारी को ध्यान में रखते हुए और साथ ही अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा पर गौर करके यह सलाह दी जा रही है कि सभी लोग कश्मीर की घाटी से तुरंत वापस अपने घर लौट जाएं।' बता दें कि अमरनाथ यात्रा को 13 दिन पहले ही रोक दिया गया है, यह 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक चलनी थी लेकिन जहां पहले मौसम के कारण और अब आतंकवादी हमले की आशंका में यह रोक दी गई।

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम DSP रैंक के अफसर रखेंगे नजर

अगले आदेश तक बंद रहेगा तीर्थयात्रा

हालांकि, अब यह यात्रा फिर से कब शुरू की जाएगी इसे लेकर कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अधिकारियों ने बताया है कि अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा को अगले आदेश तक बंद किया जा रह है।  बता दें कि कुछ घंटों पहले चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह, सीआरपीएफ के एडिशनल डायरेक्टर जुल्फिकार हसन, आईजीपी कश्मीर एसपी पानी और अन्य के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'पिछले तीन से चार दिनों में, हमें यह जानकारी मिली कि पाकिस्तान से आये आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सभी रास्तों की गहन तलाशी शुरू की। इस दौरान हमने बड़ी सफलताएं हासिल हुईं। हमें एक टेलिस्कोप लगा हुआ एम -24 अमेरिकी स्नाइपर राइफल और एक लैंडमाइन मिला, जिसमें पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निशान थे।'

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, पाक सेना का हथियार बरामद

National News inextlive from India News Desk