कानपुर। Jamshedpur East, Jharkhand Election Result 2019 LIVE Update झारखंड की जमशेदपुर ईस्‍ट विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। यहां झारखंड के चीफ मिनिस्‍टर व बीजेपी उम्‍मीदवार रघुबर दास को कड़ी टक्‍कर मिल रही है। वे निर्दलीय सरयू राय से 15743 वोटों से पीछे चल रहे हैं। दास को अभी तक 57694 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय सरयू राय को 73437 व कांग्रेस के गौरव वल्‍लभ को 18903 वोट मिले हैं।

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। 2014 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार रघुबर दास का निर्वाचन हुआ था। इस चुनाव क्षेत्र में 276309 मतदाता है, जिसमें से 2014 में 144940 पुरुष और 131369 महिलाओं ने वोट डाले थे। 2014 में रघुवर दास को नई सरकार का प्रमुख चुना गया।

रघुबर दास को 103427 वोट प्राप्त हुए थे

जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुबर दास चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर इनका मुकाबला पूर्व कैबिनेट सहयोगी सरयू राय और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ से है। बीते चुनाव की बात करें तो विधायक रघुबर दास को 103427 वोट प्राप्त हुए थे। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी

कांग्रेस के आनंद बिहारी दूबे 70157 वोटों के अंतर से हराया था। आनंद बिहारी दूबे को 33270 वोट हासिल हुए थे।