CHAIBASA: जमशेदपुर लोकल ट्रैलर ऑनर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को यूनियन के संरक्षक डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह से मिला. इस दौरान ट्रैलर मालिकों ने किराया निर्धारण से जुड़ी समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया. कहा कि जमशेदपुर लोकल के स्थानीय ट्रैलर मालिकों के किराए निर्धारण के लिए आपने पांच मार्च को पत्र भेजकर जिला प्रशासन के नेतृत्व में 10 दिनों के भीतर टाटा स्टील और यूनियन के बीच बैठक करने का निर्देश दिया था. आज 20 दिन बीत जाने पर भी बैठक का आयोजन नहीं हुआ है. इस वजह से जमशेदपुर के स्थानीय ट्रैलर मालिकों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बैंक की किश्त टूट रही हैं. बैंको द्वारा ट्रैलर जब्त करने का डर ट्रैलर मालिकों को सता रहा है. उनकी गाढ़ी कमाई का सीधा नुकसान होता दिखाई दे रहा है इसलिए इस मामले में अब और देर होने की स्थिति मे ट्रैलर मालिकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होगी.

समाधान करने को कहा

कोल्हान आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से जमशेदपुर के उपायुक्त एवं टाटा स्टील के वीपी रीतु राज सिन्हा से बात करके जल्द बैठक कर जमशेदपुर के लोकल ट्रैलरो की समस्या का समाधान करने के लिए कहा. जमशेदपुर के उपायुक्त ने दो दिन में बैठकर समस्याओं का समाधान कराने की बात कही है. आयुक्त से मिलने वालों में बलजीत सिंह, गुरुपाल सिंह, संजय अग्रवाल, मनोज सिंह, धर्मपाल शर्मा, तरणदीप सिंह, विकास सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.