छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दुर्गापूजा के मद्देनजर जिला पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से जमशेदपुर शहर में यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। यह व्यवस्था जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में सप्तमी से दशमी तक प्रतिमा विसर्जन तक लागू रहेगी। मानगो से आनेवाली ऑटो रिक्शा मानगो बस स्टैंड चौक से सीधे एमजीएम हॉस्पिटल होते हुए शीतला मंदिर होकर आमबागान के रास्ते से दिल्ली दरबार होटल होते हुए साकची गोलचक्कर जाएगी। इसी प्रकार साकची से मानगो जाने वाली ऑटो बंगाल क्लब से सीधे किताब लाइन, ओल्ड कोर्ट मोड़ से मेरीन ड्राइव मोड़ होते हुए केवल पुराने पुल के रास्ते ही मानगो की ओर जाएगी। दोनों सड़क पर ऑटो के लिए वन वे व्यवस्था रहेगी। नई पुल से और एमजीएम हॉस्पिटल के रास्ते मानगो की ओर कोई भी ऑटो रिक्शा नहीं जाएगी।

अपना रूट जान लें

- साकची गोलचक्कर से होटल दिल्ली दरबार के रास्ता से आमबगान मैदान जानेवाली सड़क वन वे होगा। इस सड़क पर दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया छोटे वाहन आम बगान के रास्ते से केवल साकची गोलचक्कर आ सकते हैं, लेकिन साकची गोलचक्कर से आमबगान की ओर जाना वर्जित रहेगा।

- बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा की ओर से साकची, मानगो डिमना की ओर जाने वाले तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का मार्ग कुम्हार पाड़ा, न्यू बाराद्वारी से होकर टेलीफोन एक्सचेंज रोड की ओर होगा।

- बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा की ओर से काशीडीह पूजा पंडाल में आने वाले वाहन कुम्हार पाड़ा के सामने वाली सड़क से होते हुए ठाकुर प्यारा सिंह हाई स्कूल मैदान व राजकीय आयुर्वेद मध्य विद्यालय के मैदान में जाएंगे।

- साकची, मानगो से बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा, एग्रिको, टेल्को तथा गोलमुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दो पहिया को छोड़कर मानगो पुल के दक्षिण भाग से भुइयांडीह मार्ग होकर जाएंगे।

- सुंदरनगर, परसुडीह, रेलवे स्टेशन, जुगसलाई, बिष्टुपुर, आदित्यपुर की ओर से साकची आने वाले सवारी वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था रविंद्र भवन के पास एवं सरकारी राजकीय बस स्टैंड भुइयांडीह में की गई है। ये सभी वाहन वोल्टाज भवन गोलचक्कर बिष्टुपुर से मेन रोड बिष्टुपुर, लाइट सिग्नल, जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से स्ट्रेट माइल रोड होते हुए सरकारी राजकीय बस पड़ाव भुइयांडीह पहुंचेंगे और वापसी में उसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।

- टेल्को, गोलमुरी, बर्मामाइंस से साकची आने वाले सवारी वाहन केरला समाजम मॉडल स्कूल के पास खड़े होंगे।

- सोनारी से कदमा आने वाले वाहन कदमा सोनारी लिंक रोड से होकर आवागमन करेंगे।

- रामदास भट्ठा पुलिया से होकर कोई भी वाहन रानीकुदर की ओर नहीं जाएगा।

- गोलमुरी मुख्य सड़क से टेल्को की ओर जाने वाले वाहन दो पहिया, कार, ऑटो को छोड़कर नीलडीह गोलचक्कर से ट्यूब डिविजन वाले रास्ते होते हुए मनीफीट व जोजोबेड़ा की ओर जाएंगे तथा गोविंदपुर मोड़ होते हुए हुडको की ओर से टेल्को व बिरसानगर की ओर जाएंगे।

- टेल्को मेन गेट से लेबर ब्यूरो गोलचक्कर तक किसी भी वाहन की पार्किंग मुख्य सड़क पर नहीं होगी।

- लेबर ब्यूरो गोलचक्कर से सामने फुटबॉल मैदान टेल्को के समीप केवल दो पहिया वाहनों की पार्किग होगी। अन्य वाहनों की पार्किग टेल्को कैंटीन गेट की तरफ स्थित स्टेट बैंक व सेंट्रल बैंक के नजदीक सड़क तथा सीटीएस बस पड़ाव मैदान में होगी।

- टेल्को क्लब की ओर से लेबर ब्यूरो गोलचक्कर की ओर कोई वाहन, दो पहिया छोड़कर नहीं जाएगा।

- टेल्को गुरुद्वारा रोड से सबुज कल्याण केंद्र टेल्को होते हुए कोई वाहन लेबर ब्यूरो गोलचक्कर की ओर नहीं जाएगा।

- जोजोबेड़ा टीओपी मोड़ से कोई भी ट्रक, ट्रेलर व चेचिस नहीं जाएगा।