सिटी को इस साल तीन नए मल्टीप्लेक्स का तोहफा मिलने वाला है। जहां एक तरफ सिटी के इकलौते मल्टीप्लेक्स आईलेक्स का मामला सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट को लेकर फंसा हुआ है। वहीं एडमिनिस्ट्रेशन के पास तीन नए मल्टीप्लेक्स के लिए आवेदन आए है। इसमें से बिष्टुपुर में दो और गोलमुरी में एक मल्टीप्लेक्स के लिए आवेदन है। बिष्टुपुर में बनने वाले मल्टीप्लेक्स में एक जुस्को का है, तो दूसरा मल्टीप्लेक्स फेमस फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा का है। वहीं तीसरा एप्लीकेशन गोलमुरी में बनने वाले नए मल्टीप्लेक्स के लिए है।
एडमिनिस्ट्रेशन के पास आए तीन मल्टीप्लेक्स में से जुस्को और आकाशदीप प्लाजा में बनने वाले मल्टीप्लेक्स की परमिशन के लिए फाइल गर्वनमेंट के पास भेज दी गई हैं। सिटी में बनने वाले ये तीनों मल्टीप्लेक्स का इस साल के लास्ट तक स्टार्ट होने की उम्मीद है।

नक्शे के पेंच में फंसा प्रकाश झा का मल्टीप्लेक्स
फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा के मल्टीप्रोजेक्ट का मामला नक्शे की पेंच में फंसा हुआ है। एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक पीएम कंस्ट्रक्शन द्वारा पेश किया गया नक्शा डिफेक्टिव पाया गया है, जिस कारण से मल्टीप्लेक्स की स्वीकृति के लिए उसे गवर्नमेंट के पास नहीं भेजा जा सका है। कंपनी द्वारा फिर से नक्शा सबमिट किया जा रहा है, उसके बाद उसे स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट के बाद ही स्टार्ट हो पाएगा आईलेक्स
सिटी का एक मात्र मल्टीप्लेक्स आईलेक्स लगभग एक मंथ से बंद है, पहले जहां एडमिनिस्ट्रेशन ने उसे बिना परमिशन के पिक्चर दिखाने के नाम पर बंद किया था। वहीं डीसी के ऑर्डर पर मल्टीप्लेक्स के पेपर और रूल के मुताबिक नक्शे की जांच भी करवाई गई थी। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा सेल्स टैक्स पेपर नहीं शो करवाने के कारण से आईलेक्स को बंद कर दिया गया है।

हमारे पास सिटी में तीन मल्टीप्लेक्स के लिए एप्लीकेशन आए थे, जिनमें से बिष्टुपुर में बन रहे जुस्को के मल्टीप्लेक्स और गोलमुरी के आकाशदीप प्लाजा के पास बन रहे मल्टीप्लेक्स के परमिशन की फाइल गर्वनमेंट के पास भेज दी है। वहीं प्रकाश झा के मल्टीप्लेक्स का मामला नक्शा के कारण अटका हुआ है। नक्शा मिलने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।
अजीत शंकर
एडीएम लॉ एंड आर्डर, ईस्ट सिंहभूम