जन्माष्टमी पर मंदिरों में पूजा-आराधना

गुरुवार को चौक स्थित श्री सत्यनारायण जी मंदिर में आचार्य विजय शंकर मिश्र की देखरेख में जन्माष्टमी मनाई गई। वहीं चौक स्थित श्री श्याम इंफोटेक में डायरेक्टर अमित कानोडिया की देखरेख में पर्व मनाया गया और बाल गोपाल को झूले पर झुलाया गया। इसके अलावा गोपीनाथ जी के मंदिर, हाजीगंज के सांवलिया जी लेन, चौक के राजाराम लेन स्थित श्री श्याम मंदिर व वैष्णव परिवार से लेकर अन्य जगहों पर लोगों ने बाल गोपाल की पूजा-आराधना की।

छोटो सो मेरो नंदलाला

मंदिरों के अलावा स्कूलों में भी कृष्णोत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में कंकड़बाग, हनुमाननगर के स्वीस कॉटेज प्ले स्कूल में बच्चों ने श्री कृष्ण की बाल क्रीड़ा को पेश किया। श्री कृष्ण के रूप में हर्शिल, कृष्राज, मानश्री, आनंद प्रकाश व सिद्धार्थ थे, तो वहीं अदिति, कृति, सौम्या, स्नेहा आदि राधा बनी थीं। बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी के स्मॉल वंडर्स स्कूल में भी बाल-गोपाल, माखन चोर, ग्वाल-बाल और चक्रधारी कृष्ण के रूप को विभिन्न नाटकों के जरिये पेश किया गया। इसमें आलेख, हर्षित, आदित्य, राम, सृजन, आशी, दिबिज, केशव, विधि, अश्विनी, रचित आदि ने पार्टिसिपेट किया।