टोक्यो (आईएएनएस / रायटर)। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर शनिवार को अटैक हो गया। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर वाकायामा प्रान्त में भाषण देते समय उन पर स्मोक बम से हमला हो गया। इस दाैरान वहां चारो तरफ धुआं-धुआ हो गया। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर एक व्यक्ति को दबोच लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाकायामा में मछली पकड़ने के बंदरगाह का दौरा करने के बाद किशिदा ने भाषण देना शुरू ही किया था, तभी यह घटना हुई। किशिदा अगले महीने हिरोशिमा में ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले है।

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को मारी गई गोली (फाइल फाेटाे)

पहले भी जापानी पीएम पर हो चुका हमला

जापान में प्रधानमंत्री पर हमला होने वाला यह पहला मामला नहीं है। एक साल के अंदर यह दूसरा मामला है। बीते साल जुलाई में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पश्चिमी जापान में एक प्रचार भाषण के दौरान गोली मार दी गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका था। शिंजो आबे के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताते हुए एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया था। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान भी गए थे।

International News inextlive from World News Desk