उसी दौर के खिलाड़ी हैं कैलिस

साउथ अफ्रीकी आलराउंडर जैक्स कैलिस की तारीफ करते हुए द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो रिकॉर्ड आंकड़ों के साथ अपना करियर समाप्त करेंगे. अगर आप बड़े तौर पर देखें तो मुझे लगता है कि सचिन के बाद आंकड़ों के मामले में कैलिस नंबर दो पर रहेंगे. इतने व्यस्त क्रिकेट शेडयूल के बावजूद वो आज भी बेहद फिट नजर आते हैं और सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान उन्होंने कितनी चोटें झेलीं, क्योंकि एक ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने अपने करियर में ना के बराबर चोटें खाई हैं. ये अनसुना सा लगता है और अब भी वो खेलते रहने में सक्षम नजर आते हैं.' द्रविड़ ने कहा, 'लंबे समय तक हमे तेंदुलकर, लारा और पोंटिंग जैसे दिग्गजों की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का मौका मिला और कैलिस भी उसी दौर के खिलाड़ी हैं. आपको कैलिस को इसका क्रेडिट देना ही होगा कि इतने लंबे समय के दौरान उन्होंने खूब रन भी बटोरे और उनके प्रदर्शन में भी निरंतरता दिखाई दी और मुझे लगता है कि वो कई महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को पार कर जाएंगे.'

कैलिस का करियर

38 साल के जैक्स कैलिस ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 325 मैचों में 44.86 की औसत से 11574 रन बनाए हैं, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 666 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में कैलिस ने टेस्ट मैचों में 292 विकेट जबकि वनडे क्रिकेट में 273 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 25 टी20 मैचों में भी वो 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा फील्डिंग में भी उनका जलवा कम नहीं रहा. उन्होंने टेस्ट में 200 कैच लपके जबकि वनडे क्रिकेट में वो 129 कैच अब तक लपक चुके हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो 7 कैच लपक चुके हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk