नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को '' दुनिया का सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर गेंदबाज '' बताया और कहा कि अनुभवी श्रीलंकाई टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक अपनी इस महारत का परिचय दिया है। बुमराह ने अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के एक ट्वीट में कहा, "मलिंगा दुनिया में सबसे अच्छे यॉर्कर गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने लंबे समय तक इसका भरपूर फायदा उठाया।"

क्रिकेट से दूर रहे जसप्रीत

26 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह, जिन्हेंं आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर स्पेशलिस्ट माना जाता है। हालांकि दुनिया में फैले कोरोना संकट के चलते बुमराह क्रिकेट से काफी दूर है। इस बात को लेकर संशय था कि कोविड ​​-19 महामारी के पूर्ण प्रशिक्षण के बाद जब वह वापस आएंगे तो उनका शरीर कैसे प्रतिक्रिया देगा। इसको लेकर बुमराह कहते हैं, 'मैंने सप्ताह में लगभग छह दिन प्रशिक्षण लिया है, लेकिन लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं की है। इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं पहली बार गेंदबाजी करूंगा तो शरीर कैसा होगा।"

पहली गेंद फेंकने पर क्या होगा

बुमराह ने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने शरीर को फिट रखना चाहते हैं क्योंकि खिलाडिय़ों को दोबारा ऐसा ब्रेक नहीं मिलेगा। तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं वास्तव में नहीं जानता कि जब आप दो महीने, तीन महीने तक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो आपका शरीर कैसे प्रतिक्रिया करता है। मैं ट्रेनिंग के साथ लय बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं ताकि जैसे ही मैदान खुल जाए, शरीर सही शेप में हो। मैंने सप्ताह में लगभग छह दिन प्रशिक्षण लिया है, लेकिन मैंने लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं पहली गेंद डालूंगा तो शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk