नई दिल्ली (पीटीआई)। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार हो रहे जसप्रीत बुमराह अपने बॉलिंग एक्शन से अलग पहचान बनाते हैं। बुमराह जिस तरह से बॉलिंग करते हैं, वैसे शायद ही कोई फेंकता हो। इसके बावजूद शुरुआत में उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार करना पड़ा था। लोग कहते थे कि मैं भारत के लिए खेलने वाला आखिरी व्यक्ति होउंगा। मगर अपनी मेहनत और प्रदर्शन ने सभी को झूठा साबित कर न सिर्फ टीम इंडिया में जगह बनाई बल्कि वह मौजूदा समय में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य हथियार हैं।

लोग कहते थे, सिर्फ रणजी खेलूंगा

भारतीय तेज गेंदबाज ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान ये बातें कहीं। युवराज ने बुमराह से उनके असामान्य गेंदबाजी एक्शन के बारे में पूछा तो बुमराह ने कहा, 'कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं लंबे समय तक नहीं खेलूंगा, ऐसी उम्मीद थी कि देश के लिए खेलने वाला आखिरी व्यक्ति मैं ही होउंगा। लोग कहते थे कि मैं सिर्फ रणजी तक ही खेल सकूंगा। मगर मैंने मेहनत जारी रखी और लगातार अपनी बॉलिंग में सुधार करता गया और टीम इंडिया में जगह बनाई।'

भारत के मुख्य गेंदबाज बने

जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह विराट कोहली की टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। बुमराह ने भारत के लिए अब तक 64 वनडे, 50 टी-20 और 14 टेस्ट खेले हैं। चैट के दौरान, युवराज ने बुमराह को याद दिलाया कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि ये पेसर "दुनिया का नंबर एक गेंदबाज" बन जाएगा। और उन्होंने 2017 में किया जब वह टी 20 रैंकिंग में टॉप पर पर पहुंचे।

आईपीएल में भी छाए रहते

सिर्फ टीम इंडिया नहीं आईपीएल में भी बुमराह की गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं। दाएं हाथ का यह पेसर मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलता है और इन्हें यॉर्कर स्पेशलिस्ट कहा जाता। अंतिम ओवरों में बुमराह की सटीक यॉर्कर का जवाब बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पास नहीं होता। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें टीम इंडिया में इंट्री के रूप में मिला था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk