डर्बिन (एएनआई / आईएएनएस)। पीठ की चोट के कारण 11 महीने से खेल से दूर चल रहे भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए अपनी शानदार वापसी की है। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि उन्होंने बहुत कुछ मिस किया और उन्हें गुड स्पिरिट में बनाए रखने के लिए स्टाफ को श्रेय दिया। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने आखिरी बार भारत के लिए लगभग एक साल पहले घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में खेला था। पीठ में परेशानी के कारण उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से बाहर रखा गया क्योंकि उन्हें सर्जरी और लंबे समय तक रेस्ट की जरूरत थी।

बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
बतादें कि 18 अगस्त को मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने जब 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बनाए थे तभी अचानक से बारिश होने से मैच आगे नहीं हो सका और डकवर्थ एंड लुईस (डीएलएस) नियम के तहत दो रनों से भारतीय टीम को विनर एनाउंस किया गया। इस दाैरान लंबे समय बाद वापसी करने वाले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी व लोर्कन टकर के दो विकेट लिए। इस तरह से टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान पहले ही ओवर में दो विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या के बाद चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk