कानपुर। Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 2: सैफ अली खान, तब्बू और डेब्युटेंट अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म 'जवानी जानेमन' ने पहले दिन कोई खास जलवा नहीं दिखाया पर शनिवार को फिल्म ने अपनी ग्रिप थोड़ी मजबूत की है।फिल्म में सैफ, तब्बू और अलाया के अलावा चंकी पांडेय भी एक खास रोल प्ले कर रहे हैं। ट्रेड एनेलिस्ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'जवानी जानेमन' सैफ की पिछले दिनों रिलीज हुई सोलो फिल्मों, जिनमें शेफ, कालाकांडी, बाजार और लाल कप्तान शामिल हैं से बेहतर ट्रेंडिंग हासिल की है। फिल्म ने दूसरे दिन 4.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, उसका दो दिन का टोटल कलेक्शन 7.79 करोड़ हो गया है। जिंदगी को एनर्जी और पॉजिविटी के साथ जीने का मैसेज देने वाली 'जवानी जानेमन' ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाई थी।


साथ में रिलीज फिल्मों ने नहीं दिखाया दम
फर्स्ट डे महज 3.24 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली 'जवानी जानेमन' की कमाई में उछाल की एक खास वजह मानी जा सकती है। दरसल इस फिल्म को जो भी कंप्टीशन मिला वो पिछले वीक रिलीज हुई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' ने दिया।इसके अलावा फिल्म के साथ रिलीज हुई दो फिल्में 'हैप्पी हार्डी और हीर' के साथ 'गुल मकई' तो मुकाबले में आई ही नहीं। 'हैप्पी हार्डी और हीर' हिमेश रेशमिया की बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, फिल्म है और 'गुल मकई' पाकिस्तान की नोबल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई की लाइफ से इंस्पायर्ड एक फिल्म है।

फन स्टोरी
'जवानी जानेमन' जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान की जिंदगी की कहानी है। जैज लंदन में एक रियल एस्टेट ब्रोकर है, जो मस्त बेफिक्र लाइफ इंज्वॉय करता है। वो अपने अकेले रहने से भी बहुत खुश है। फ्लर्ट और बिंदास जैज पार्टीयों का भी शौक है और ऐसे ही एक मौके पर उसकी मुलाकात टिया, जिसका करेक्टर अलाया ने प्ले किया है, से होती है। एक के बाद एक शॉक के साथ जैज को पता चलता है कि 21 साल की ये लड़की उसकी बेटी और प्रेगनेंट भी है। टिया के कारण ही उसकी लाइफ में री एंट्री होती है तब्बू की। कहानी बिना शक फन है पर उसका ट्रीटमेंट कैसा है ये बात व्यूअर्स के कमेंट और फिल्म के आगे के कलेक्शन से ही पता चलेगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk