मुंबई (पीटीआई)। सुपरस्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को एक्शन-एंटरटेनर फिल्म 'जवान' का टीजर जारी किया। टीजर सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया। तमिल फिल्म निर्देशक एटली के साथ शाहरुख की यह पहली फिल्म है, जिन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्मों "राजा रानी", "Their", "मर्सल" और "बिगिल" के निर्देशन के लिए जाना जाता है। मगर आज सोशल मीडिया पर 'जवान' का टीजर ट्रेंड कर रहा है।

शाहरुख के चेहरे पर पट्टियां बंधी
शाहरुख खान ने एक मिनट 30 सेकंड के टीजर वीडियो के साथ शीर्षक और फिल्म की रिलीज़ की तारीख का भी खुलासा किया। हालांकि फिल्म में शाहरुख का लुक देख फैंस शाॅक्ड रह गए जिसमें सुपरस्टार घायल नजर आ रहे और चेहरे पर पट्टियां लिपटी हैं। टीजर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा,“एक्शन से भरपूर 2023 !! 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में एक धमाकेदार एंटरटेनर #जवान आपके लिए लेकर आया है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में।'

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

एटली के निर्देशन में बनेगी फिल्म
56 वर्षीय अभिनेता, जिनकी आखिरी रिलीज 2018 की फिल्म "ज़ीरो" थी। उन्होंने कहा कि "जवान" एक ऐसी कहानी है जो भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों से परे है। खान ने एक बयान में कहा, “इस अनूठी फिल्म को बनाने का श्रेय एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं!' एटली ने कहा कि फिल्म के साथ वह दर्शकों को एक असाधारण अनुभव देना चाहते हैं। "जवान" का निर्माण खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।

2023 में शाहरुख की तीन फिल्में होंगी रिलीज
यह फिल्म 2 जून, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। बता दें शाहरुख के पास एक फिल्म 'पठान' भी है जो 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है, और राजकुमार हिरानी निर्देशित "डुंकी" अगले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk