ज्यादा वोट परसेंट

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव बिहार के फॉर्मर सीएम और जदयू के चीफ नीतीश कुमार के साथ मिलकर लड़ने के संकेत दिए हैं. एक साथ होने के संकेत देते हुए लालू ने कहा कि मंडल का फार्मूला फिर से जिंदा होगा. वैशाली में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में लालू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद और जदयू को मिले वोटों का परसेंटेज बीजेपी और एनडीए से ज्यादा था. लालू ने कहा कि अगर राजद और जदयू दोनों को मिले वोटों को जोड़ दिया जाए तो ये 45 परसेंट तक पहुंच जाएगा जो बीजेपी को हराने के लिए काफी होगा. वहीं लालू की इस बात से ये बात साफ जाहिर होती है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब बिहार के ये दोनों मुख्य दल एक साथ मिलकर जंग जीतना चाहते हैं.

सबको साथ लेकर होगा चलना

लालू ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश के साथ गठजोड़ का संकेत देते हुए कहा कि हम गठबंधन को अमलीजामा पहनाने के बारे में बात करेंगे. मंडल कमीशन का राग छेड़ते हुए राजद चीफ ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल में सामाजिक न्याय के सिद्धांत से जुड़ी पार्टियों को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि इसमें बदलाव की जरूरत है और हमें इसके बारे में सोचना है. हमें सबको साथ लेकर चलना होगा. उन्होंने कहा कि मंडल आयोग एक बम है जिसे राजद कार्यकर्ताओं को जलाने को तैयार रहना चाहिए.

National News inextlive from India News Desk