नई दिल्ली (एएनआई)। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होना है। यह सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा। राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव के सत्र के पहले दिन सदन के अजेंडे में है। राज्यसभा सचिवालय से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, नामांकन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर है।
एनडीए चाहती है सर्वसम्मति से हो चुनाव
रूलिंग अलायंस एनडीए की यह कोशिश है कि राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जाए। सूत्रों ने बताया कि जेडीयू सांसद हरिवंश एनडीए उम्मीदवार के तौर पर फिर से राज्यसभा के उप सभापति बनने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की अगुआई में एनडीए सभी राजनीति दलों से इस मुद्दे पर बात करेगी। पिछले दो सालों से राज्यसभा के संचालन के लिए हरिवंश की सभी दलों ने सराहना की है।

National News inextlive from India News Desk