- धरना में नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया नीतीश कुमार ने

PATNA : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो। इस मांग के साथ एक बार फिर जेडीयू सड़क पर उतरी। जेडीयू ने जेपी गोलंपबर पर मंडे को धरना दिया। जिसमें एक्स सीएम नीतीश कुमार भी धरना पर बैठे।

वादा भूले नरेन्द्र मोदी

एक्स सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की सत्ता में पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपना वादा भूल गए। इतना ही नहीं, उनकी पार्टी की बिहार इकाई अब कह रही है कि पहले बिहार में सत्ता दिलाओ, तब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा। कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि सरकार बनने पर विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा लेकिन अब पीछे हट रहे हैं।

विशेष राज्य की लड़ाई का इतिहास सुनाया

नीतीश कुमार ने बताया कि कैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई शुरू हुई थी। कैसे सभी दलों ने सर्वसम्मति से विधान सभा में इस पर अपनी सहमति दी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता इसके लिए गांधी मैदान से लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान तक अपनी शक्तिका प्रदर्शन कर चुकी है। सवा करोड़ लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा गया है। धरना में पार्टी के सैकड़ों नेताओं के साथ जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी शामिल थे।