-जदयू नेता व राज्यसभा के सदस्य शरद यादव ने यूपी सरकार पर बोला हमला

-कहा, उत्तर प्रदेश में हालात हैं बहुत खराब

VARANASI

मिर्जापुर में शनिवार को होने वाले पार्टी के मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को बनारस पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के सीनियर लीडर और राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने कहा कि कोई भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां असामाजिक तत्व न रहते हों। मगर, उत्तर प्रदेश में हालात कुछ ज्यादा खराब हैं। यहां कानून-व्यवस्था में सुधार की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि जदयू यूपी में अभी पार्टी को मजबूत करने में लगा है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन पर बाद में विचार किया जाएगा।

गलत बयान दे रही है भाजपा

शरद यादव सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ। दादरी और केराना प्रकरण में भाजपा गलत बयानी कर प्रदेश का अमन चैन बिगाड़ना चाहती है। शरद यादव ने कहा कि किसी पूंजीपति द्वारा यूपीए व एनडीए दोनों सरकारों में मंत्रियों व आला अधिकारियों का फोन टेप कराना गंभीर मामला है। शुक्रवार को फोन कंपनी के ही एक अधिकारी ने इसे स्वीकार भी किया। इससे सेंट्रल गवर्नमेंट की नाकामी भी उजागर हुई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की गतिविधियों पर भी सवाल खड़े हुए हैं। संसद के अगले सत्र में इस मामले को उठाया जाएगा।