-सर्किट हाउस के बंद कमरे में हुई पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गुफ्तगू

- यूपी 2017 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का हुआ निर्णय

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पिंडरा में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग गोपनीय बैठक की। हालांकि इसमें क्या हुई इस बाबत किसी पदाधिकारी ने मुंह नहीं खोला लेकिन अंदरखाने की चर्चाओं के मुताबिक पार्टी समान विचारधारा के दलों को साथ लेकर चलने की रणनीति को अमल में लाने पर विचार किया है। आगामी 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्वाचल में मजबूत दस्तक देने के लिए बिहार में हुए गठबंधन के फार्मूले को नए सिरे से आत्मसात करने पर बल दिया गया।

बीजेपी, सपा व बसपा से रखेंगे दूर

राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन समापन के बाद शाम साढ़े चार बजे सर्किट हाउस के कमरा नंबर एक में पहुंचे बिहार के सीएम व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद शरद यादव तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सांसद केसी त्यागी संग भोजन किया। इसके बाद शाम पांच से साढ़े छह बजे तक बंद कमरे में चली समीक्षा बैठक में राज्यकार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी भीड़ और उनके बीच निशाने पर लिए गए राजनीतिक दलों के माध्यम से जनता में अपनी पैठ बनाने को दिए गए संदेशों पर विस्तार से चर्चा की। समान विचारधारा के विभिन्न राजनीतिक दलों को साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की व्यापक रणनीति को अमलीजामा पहनाने पर मंथन हुआ। इस दौरान भाजपा-सपा-बसपा से समान दूरी बनाकर रखने पर भी विचार हुआ।