-दानापुर सेशन कोर्ट में एडीजे 1 राजकुमार सिंह की कोर्ट में हुई सुनवाई

-24 जून को भेजे गये थे जेल, 14 दिन हुए पूरे, आज होगी पेशी

PATNA: बिहटा किडनैपिंग केस में मोकामा विधायक अनंत सिंह की बेल पर मंगलवार को दानापुर सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। एसीजेएम त्रिभुवन नाथ पहले ही इस मामले में ख्9 जून को बेल रिजेक्ट कर चुके थे, लेकिन दुबारा सेशन कोर्ट में अनंत सिंह के एडवोकेट सफदर हयात ने मंडे को बेल फाइल की थी, जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई। सेशन कोर्ट के एडीजे क् राजकुमार सिंह ने बेल पेटिशन पर सुनवाई की, जिसपर अनंत सिंह की ओर से सफदर हयात और सरकारी पक्ष से एपीपी रामकेश्वर प्रसाद बहस की। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने इस केस की डायरी मांगी दी। इस संबंध में एडवोकेट सफदर हयात ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को ठीक से सुना और इसमें आगे की कार्रवाई के लिए स्पेशल मैसेंजर से जल्द से जल्द कोर्ट के सामने केस डायरी प्रस्तुत करने को कहा। बिहटा थाना को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि क्ब् नवम्बर क्ब् को राजू सिंह को उसके घर बिहटा से किडनैप करने आरोप लगाते हुए उसके भतीजा सचिन कुमार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।

अभी जेल में ही रहना होगा

बिल्डर राजू सिंह की किडनैपिंग मामले में ही अनंत सिंह की गिरफ्तारी ख्ब् जुलाई को हुई थी। कोर्ट ने उन्हें क्ब् दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। बुधवार को यह मियाद पूरी हो रही है। बेल रिजेक्ट और संजय सिंह हत्याकांड में भी क्ब् दिनों के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में होने के कारण उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। दूसरी ओर, पुलिस ने सचिवालय थाना में दर्ज आ‌र्म्स एक्ट मामले में भी पुलिस को प्रोडक्शन वारंट मिल चुका है। इस मामले में भी पुलिस कभी भी पेशी करवा सकती है।