भोजपुर जदयू विधायक गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने बिहार के आरा कोर्ट में हुए बम धमाकों के आरोपी लंबू शर्मा को बचाने के आरोप में भोजपुर के जदयू विधायक को अरेस्ट कर लिया है। सुनील पांडेय भोजपुर जिले से विधायक हैं। उन्होंने आरा कोर्ट बम धमाकों के आरोपी लंबू शर्मा को पुलिस से बचकर भागने और सुरक्षित स्थान पर छिपने में मदद की थी। आरा एसपी ऑफिस में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें आधिकारिक रूप से अरेस्ट कर लिया गया।

क्या हैं मुख्य आरोप

बीती जनवरी को आरा कोर्ट में हुए बम धमाके में लंबू शर्मा और अखिलेश को आरोपी बनाया गया था। कोर्ट में पेशी के लिए जैसे ही कैदियों को ले जाने वाली वैन कोर्ट पहुंची तो वहां एक धमाका हुआ जिसका फायदा उठाकर लंबू शर्मा और अखिलेख भाग निकले। लंबू शर्मा पर बिहार के अलग अलग थानों में कई केस दर्ज हैं और वह मुख्तार अंसारी की हत्या करने की योजना बना रहा था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। लेकिन अखिलेश अब तक फरार है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk