शरद यादव ने रामगोपाल यादव के बयान पर शरद यादव ने कहा-व्यक्तिगत बयान में कुछ नहीं कहूंगा

PATNA: जनता परिवार का विलय हो चुका है। अब तो सिर्फ मुद्दों पर बातचीत हो रही है। मंगलवार को शरद यादव ने पटना में कहा कि कोई दूसरा समझता हो या नहीं, पर जनता विलय को बखूबी समझती है। चार-पांच दौर की बैठकों के बाद पिछले माह दिल्ली में जनता परिवार के छह दलों के विलय की घोषणा की गई थी, जिसके बाद बनने वाली नई पार्टी का अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को बनाने का ऐलान भी कर दिया गया था।

फैसले के लिए मुलायम अधिकृत

विलय को लेकर किसी भी तरह के फैसले लेने के लिए मुलायम ही अधिकृत किए गए हैं। किसी तरह का भ्रम नहीं है। सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति के बयान पर बयान नहीं देता। सभी छह दलों के नेताओं को ऐसी बयानबाजी से बचने की सलाह उन्होंने दी। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सभी दलों के नेता मिलकर विलय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। शरद यादव ने पटना पहुंचने के बाद नीतीश कुमार और वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ मीटिंग भी की और आगे की रणनीति तय की।