-सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर अपने कर्मियों को दी हिदायत

-यह भी बताया कि फॉर्मल कपड़े में किस तरह का रंग रखना है

PATNA (30 Aug) : सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने कर्मियों के लिए एक रोचक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग के कर्मी अब जिंस-टी शर्ट में नजर नहीं आएंगे। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में कपड़ों को लेकर कई खास हिदायतें दी गई हैं।

क्यों पड़ी जरूरत

सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश के आरंभ में ही यह साफ किया है कि उसे इस तरह के आदेश देने की क्यों जरूरत पड़ी। निर्देश में कहा गया है कि कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध विभाग के कर्मी कैजुअल कपड़े में दफ्तर आ रहे हैं। यह दफ्तर की गरिमा के प्रतिकूल है। विभाग ने कर्मियों को यह हिदायत दी है कि वे कैजुअल की जगह फॉर्मल वियर में दफ्तर आएं। कपड़े के रंग के बारे में भी बताया गया है। यह कहा गया कि कपड़ों के रंग शालीन दिखे। सिलाई भी टाइट फिट नहीं रहनी चाहिए। यही नहीं उस तरह के कपड़े में आने को कहा गया है जो समाज में पहनने के योग्य हो। कार्य की प्रकृति एवं अवसर के अनुरूप कपड़े में ही दफ्तर आने को कहा गया है।