81 अंक पाने वाले ओबीसी और 45 अंक पाने वाले एससी-एसटी कैंडीडेट ले सकेंगे आईआईआई में एडमिशन

संडे को घोषित हुए जेईई एडवांस के रिजल्ट को गुरुवार को बदल दिया गया। नए रिजल्ट से टॉप रैंक में कोई चेंज नहीं आया है लेकिन कट ऑफ नीचे चले जाने से हजारों छात्रों के लिए देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में जाने का मौका खुल गया है। इलाहाबाद के छात्रों में भी नए रिजल्ट ने जोश भर दिया है।

कटऑफ पहले

जनरल ओबीसी एससी/एसटी

124 112 60

कटऑफ अब

जनरल ओबीसी एससी/एसटी

90 81 45

सब्जेक्ट कटऑफ अब

जनरल ओबीसी एससी/एसटी

12 11 06

आसान हो जाएगी राह

जेईई एडवांस का संडे को जो रिजल्ट घोषित किया गया था उसके अनुसार सामान्य कैंडीडेट के लिए न्यूनतम 126 अंक पाना अनिवार्य था। अब इसे घटाकर 90 अंक कर दिया गया है। इसी प्रकार ओबीसी का कटऑफ 81 से घटाकर 11 और एससी-एसटी का कटऑफ घटाकर 45 अंक कर दिया गया है। कटऑफ के साथ यह शर्त भी लागू होगी कि जनरल कैंडीडेट को किसी भी सब्जेक्ट में 12, ओबीसी को 11 और एससी-एसटी कैंडीडेट को 06 से कम अंक प्राप्त न हुए हों। ऐसा न होने पर कटऑफ मेरिट में होने के बाद भी उन्हें दाखिला नहीं दिया जाएगा।