Allahabad: आईआईटी एडवांस्ड का एग्जाम शांतिपूर्वक कंडक्ट कराया गया। इसमें वे कैंडिडेट्स शामिल हुए जिन्होंने आईआईटी मेन का एग्जाम क्वालिफाई कर लिया था। महर्षि पतंजलि स्कूल, विशप जॉन्सन स्कूल, ब्वायज हाईस्कूल एंड कॉलेज और ट्रिपल आईटी समेत सिटी में पांच सेंटर्स बनाए गए थे। दो शिफ्ट में दो पेपर हुए। पहली शिफ्ट सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से पांच बजे तक रही. 

Balanced ÚãUæ chemistry का paper
केमिस्ट्री एक्सपर्ट पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि दोनों पेपर्स में फिजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ्स के 20-20 प्रश्न थे। दोनों पेपर 180-180 नंबर के रहे। पुष्पेंद्र ने बताया कि इस बार कमेस्ट्री का पेपर काफी बैलेंस्ड रहा। पहले पेपर में फिजिकल और ऑर्गेनिक कमेस्ट्री के सात-सात प्रश्न और इनार्गेनिक कमेस्ट्री के छह प्रश्न थे। वहीं दूसरे पेपर में ऑर्गेनिक और इनॉर्गेनिक कमेस्ट्री के सात-सात प्रश्न और फिजिकल केमिस्ट्री के छह प्रश्न रहे.

Physics-Maths ने रुलाया
विशप जॉनसन में एग्जाम आईआईटी एडवांस का एग्जाम देने आई स्वप्निल पटेल ने बताया कि मैथ्स का पेपर काफी अच्छा रहा। वहीं फिजिक्स का पेपर कुछ ज्यादा कठिन था। इस बार केमिस्ट्री सबको आसान लगी। जबकि ब्वायज हाईस्कूल एंड कॉलेज में एग्जाम देने आई आर्ची श्रीवास्तव को मैथ्स काफी टफ लगी। ज्यादातर स्टूडेंट्स को यह भी काफी अच्छा लगा कि इस एग्जाम में मौसम ने उनका साथ दिया. 

पेपर काफी अच्छा हुआ है। हालांकि मौसम ने हम लोगों का काफी साथ दिया। हल्की बारिश होने से गर्मी कम हुई वरना छह घंटे बैठकर एग्जाम देना मुश्किल हो जाता.
-स्वप्निल पटेल

जेईई एडवांस्ड के एग्जाम से ईजी क्वेश्चंस की ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। सभी सब्जेक्ट के क्वेशचंस बैलेंस्ड थे। एग्जाम काफी अच्छा हुआ
- आर्ची श्रीवास्तव
Balanced  chemistry का paper

केमिस्ट्री एक्सपर्ट पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि दोनों पेपर्स में फिजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ्स के 20-20 प्रश्न थे। दोनों पेपर 180-180 नंबर के रहे। पुष्पेंद्र ने बताया कि इस बार कमेस्ट्री का पेपर काफी बैलेंस्ड रहा। पहले पेपर में फिजिकल और ऑर्गेनिक कमेस्ट्री के सात-सात प्रश्न और इनार्गेनिक कमेस्ट्री के छह प्रश्न थे। वहीं दूसरे पेपर में ऑर्गेनिक और इनॉर्गेनिक कमेस्ट्री के सात-सात प्रश्न और फिजिकल केमिस्ट्री के छह प्रश्न रहे।

Physics-Maths ने रुलाया

विशप जॉनसन में एग्जाम आईआईटी एडवांस का एग्जाम देने आई स्वप्निल पटेल ने बताया कि मैथ्स का पेपर काफी अच्छा रहा। वहीं फिजिक्स का पेपर कुछ ज्यादा कठिन था। इस बार केमिस्ट्री सबको आसान लगी। जबकि ब्वायज हाईस्कूल एंड कॉलेज में एग्जाम देने आई आर्ची श्रीवास्तव को मैथ्स काफी टफ लगी। ज्यादातर स्टूडेंट्स को यह भी काफी अच्छा लगा कि इस एग्जाम में मौसम ने उनका साथ दिया. 

पेपर काफी अच्छा हुआ है। हालांकि मौसम ने हम लोगों का काफी साथ दिया। हल्की बारिश होने से गर्मी कम हुई वरना छह घंटे बैठकर एग्जाम देना मुश्किल हो जाता।

-स्वप्निल पटेल

जेईई एडवांस्ड के एग्जाम से ईजी क्वेश्चंस की ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। सभी सब्जेक्ट के क्वेशचंस बैलेंस्ड थे। एग्जाम काफी अच्छा हुआ

- आर्ची श्रीवास्तव