- राजधानी की शान बने अमन तिवारी बने टॉपर

- दूसरे नंबर पर रोहन गुप्ता और तीसरे नंबर पर सजल चौरसिया रहे

- जेईई एडवांस में राजधानी के दर्जनभर स्टूडेंट्स का हुआ चयन

- दो लाख 21 हजार में से 51064 स्टूडेंट्स ने पाई सफलता

LUCKNOW: देश के आईआईटी और टॉप इंजीनियरिंग कॉलेंजों में एडमिशन के लिए आयोजित जेईई एडवांस के नतीजे संडे को जारी कर दिए गए। लखनऊ के अमन तिवारी ने ऑल इंडिया लेवल पर 256 वीं रैंक प्राप्त कर राजधानी में प्रथम स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। इसके बाद रोहन गुप्ता 354 वीं रैंक के साथ दूसरे और सजल चौरसिया 484 रैंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

शहर के 250 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

वहीं चौथ नंबर पर प्रज्ञान पांडेय 629 वीं रैंक, स्कंद राजमीत 657वीं रैंक के साथ पांचवे और भाग्य कमल 888वीं रैंक के साथ छठे स्थान पर रहे। आईआईटी कानुपर जोन में आने वाले लखनऊ सेंटर की बात करें तो यहां से करीब 250 स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस में सफलता मिली है। हालांकि टॉप रैंकर्स जो कि देश की 23 आईआईटी संस्थानों में दावेदारी करेंगे उनकी संख्या कम है। आईआईटी की पहली सीढ़ी जेईई मेन्स में लखनऊ से तकरीबन 900 स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी।

इलेक्ट्रानिक्स बनी पहली पसंद

आईआईटी में एडमिशन का सपना पूरा होने पर टॉपर्स अब अपनी मनपसंद ट्रेड चुन कर आगे की पढ़ाई करेंगे। राजधानी के टॉपर्स की मनपसंद ट्रेड में पहली पसंद इस बार इलेक्ट्रानिक्स की है, लेकिन सिटी के कई टॉपर्स की रैंक ज्यादा अच्छी न होने के कारण उन्हें दूसरे विकल्पों पर ज्यादा विचार करना होगा। हालांकि, राजधानी के टॉपर अमन तिवारी और दूसरे नंबर पर रहे रोहन इलेक्ट्रानिक्स से बीटेक करना चाह रहे हैं। टॉपर्स की दूसरी पंसद कम्प्यूटर साइंस मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी है।

देश में चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने किया टॉप

जेईई एडवांस में चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। वहीं पुणे के अक्षत चुग ने दूसरी रैंक पाई है। इसके साथ ही दिल्ली से अनन्य अग्रवाल ने तीसरी रैंक हासिल की है। सर्वेश मेहतानी ने आईआईटी रुड़की जोन से 366 में से 339 मा‌र्क्स हासिल किए हैं। सर्वेश ने मैथ्स में 120 मा‌र्क्स, फिजिक्स में 104 और कैमिस्ट्री में 115 मा‌र्क्स हासिल किए हैं। जेईई मैन में उन्होंने 55वीं रैंक पाई थी। सर्वेश ने 12वीं में भी 95.4 परसेंट मा‌र्क्स हासिल किए थे। जेईई मेंस में सफल होने वाले करीब 2.21 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस का एग्जाम दिया था। इनमें से 51064 को सफल घोषित किया गया। इससे पहले परीक्षा आयोजित कराने वाले आईआईटी मद्रास ने चार जून को आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। एग्जाम में कुल 51064 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है।

स्टूडेंट्स को मिले 18 बोनस मा‌र्क्स

10 जून शनिवार रात आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस की वेबसाइट पर संशोधित आंसर की जारी करते हुए पेपर-वन के दो सवालों पर सात बोनस मा‌र्क्स और दिए। इसक बाद कुल बोनस मा‌र्क्स 18 तक पहुंच गए। संशोधित आंसर की के अनुसार पेपर-वन के कोड एक के सवाल नंबर 29 में प्रिंटिंग की गलती मानते हुए तीन नंबर दिए गए। मैथ्स के सवाल पर भी बोनस के चार मा‌र्क्स दिए गए हैं। पहली आंसर की में आईआईटी ने तीन सवालों पर डाउट करते हुए 11 बोनस मा‌र्क्स दिए थे। दो-दो सवालों के चार-चार और एक सवाल के तीन मा‌र्क्स दिए थे। कुल मिलाकर अब 18 बोनस मा‌र्क्स हो गए हैं।

बोनस मा‌र्क्स ने बिगाड़ा खेल

रूबिक्स रोस्ट्रम कोचिंग के सीएमडी इं। आदित्य कुमार का कहना है कि इस बार आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडंवास आयोजित कराया गया था। यह लगातार दूसरा साल है जब जेईई एडवांस का पेपर गलत हुआ। संस्थान की ओर से 18 नंबर बोनस में देने से इसका व्यापक असर स्टूडेंट्स के रैंक पर पड़ा है। उन्होंने बताया कि अगर यह बोनस मा‌र्क्स न दिए जाते तो राजधानी के कई स्टूडेंट्स के टॉप सौ में आने की पूरी संभावना थी। वहीं फिटजी लखनऊ के डायरेक्टर एनके दुबे ने बताया कि इन 18 बोनस नंबर ने करीब तीन हजार रैंक तक प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि जो स्टूडेंट्स जेईई मेंस में टॉप सौ में थे, वह एडवांस में दो सौ रैंक से भी ऊपर चले गए। उन्होंने बताया कि मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स ने सभी गलत सवालों को हल करने की पूरी कोशिश की होगी। जिसमें उनका समय भी लगा होगा। पर जिन स्टूडेंट्स ने उन सवालों को करने की कोशिश भी नहीं की होगी उन्हें फ्री में 18 नंबर मिल गए होंगे।

जेईई एडवांस रैंक लिस्ट

रैंक लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो प्रत्येक सब्जेक्ट और एग्रीगेट में न्यूनतम निर्धारित मा‌र्क्स प्राप्त करेंगे। न्यूनतम निर्धारित मा‌र्क्स कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग हैं। मेन मेरिट लिस्ट में आने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 10 फीसद और सभी सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसद मा‌र्क्स लाना जरूरी है। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर के स्टूडेंट्स के लिए क्रमश: नौ फीसद और 31.5 फीसद, एससी-एसटी और सभी कैटेगरी के दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए क्रमश: पांच फीसद और 17.5 फीसद मा‌र्क्स लाना जरूरी है। प्रीप्रेटरी कोर्सेज में जाने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में 2.5 फीसद और सभी सब्जेक्ट में मिलाकर 8.75 फीसद मा‌र्क्स जरूरी हैं।

15 जून से शुरू होगी काउंसिलिंग

कैंडीडेट्स को अब देश के 22 आईआईटी और एक आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) धनबाद में एडमिशन का मौका मिलेगा। एडमिशन की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी, जो पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। वहीं 12 जून सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस बार जेईई एडवांस के माध्यम से कुल 10,988 सीटों पर एडमिशन का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आईआईटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉमेंशन टेक्नोलॉजी एनआईआईटी के साथ काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। जिसमें एनआईआईटी के लिए एडमिशन जेईई मेंस के मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे।

सीटों की स्थिति

जनरल कैटेगरी -5394

सामान्य विकलांग -159

एससी कैटेगरी -1594

एससी विकलांग कैटेगरी - 50

एसटी कैटेगरी -800

एसटी विकलांग कैटेगरी -32

ओबीसी -2870

ओबीसी विकलांग कैटेगरी -89

टोटल -10988

कॉलेजों में मौजूद सीटों की स्थिति

आईआईटी भुवनेश्वर- 350

आईआईटी बॉम्बे- 929

आईआईटी मंडी- 150

आईआईटी दिल्ली- 851

आईआईटी इंदौर- 260

आईआईटी खड़गपुर-1341

आईआईटी हैदराबाद- 285

आईआईटी जोधपुर- 180

आईआईटी कानपुर- 827

आईआईटी मद्रास- 838

आईआईटी गांधीनगर- 180

आईआईटी पटना- 225

आईआईटी रुड़की -975

इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद- 912

आईआईटी रोपड़- 260

आईआईटी बीएचयू-1090

आईआईटी गुवाहटी- 645

आईआईटी पलक्कड़-120

आईआईटी तिरुपति- 120

आईआईटी भिलाई- 120

आईआईटी गोवा- 90

आईआईटी जम्मू- 120

आईआईटी धड़वाड़- 120

टोटल सीट- 10988

टोटल एनआईटी आठ- टोटल सीट- 17868

ट्रीपल आईटी 24- टोटल सीट- 3133

इन्होंने रोशन किया राजधानी का नाम

1. अमन तिवारी

2. रोहन गुप्ता

3. सजल चौरसिया

4. प्रज्ञान पांडेय

5. स्कंद राजमीत उपाध्याय

6. भाग्य कमल जैन

7. आयुष गुप्ता

8. मिठिषा पांडेय

9. द्वियार्थ प्रकाश सक्सेना

10. आदित्य गर्ग