ऑफिशियल वेबसाइट पर

देशभर में लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य तय करने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन्स- 2017 के पेपर का रिजल्ट आज आने वाला है। जेईई मेन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देखा जा सकता है। जेईई मेन्स पेपर का स्कोर और जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने वाले टॉप 2 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स की सूची भी 27 अप्रैल को ही जारी होगी। इसमें क्वालिफाई होने वाले स्टूडेंट्स एडवांस के लिए 28 अप्रैल से फॉर्म भर सकते हैं।

4 मई तक रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन के ऑल इंडिया रैंक के आधार पर स्टूडेंट को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) जैसे देश के बड़े नामचीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिल सकेगा। जेईई एडवांस के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 2 मई होगी। 2 मई को शाम  पांच बजे तक बिना विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा। वहीं जो लोग इस तिथि पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे वह 4 मई को शाम पांच बजे तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा बीते 2 अप्रैल को ऑफलाइन और 9 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। जिसमें करीब  10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था। बतादें कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर वर्ष जेईई मेन परीक्षा आयोजित करता है। यह आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अन्य केंद्रीय वित्तपोषण वाले तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk