कानपुर। JEE Main April 2020 registration नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरु कर दी है। 7 फरवरी से 7 मार्च तक अभ्यर्थी जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।वे अभ्यर्थी जो जेईई मेन जनवरी सेशन को क्लियर नहीं कर पाए या जनवरी परीक्षा में सुरक्षित अपने स्कोर को बेहतर बनाना चाहते हैं, वे जेईई अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। हालांकि, छात्रों को दो बार परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है। बता दें जेईई मेन जनवरी का परीक्षा परिणाम 17 जनवरी, 2020 को घोषित किया गया है। JEE Main अप्रैल सत्र की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान 8 मार्च, 2020 तक किया जाएगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1- जेईई मेन की अफिशल वेबसाइट jeemain.nic.in को ओपन करें।

स्टेप 2- वेबसाइट पर उपलब्ध Apply for JEE Main April 2020 बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अगर आप रजिस्टर्ड यूजर हैं तो login to apply पर क्लिक करें। अगर नए यूजर हैं तो पहले आपको रजिस्टर्ड करना होगा। इसके लिए साइन अप का ऑप्शन दिया गया है।

स्टेप 4- proceed to apply लिंक पर क्लिक करके के बाद फ्रेस यूजर टैब ओपन करें।

स्टेप 5- फाॅर्म में दी गई सभी डिटेल सही से भरें।

स्टेप 6- आवेदन शुल्का का भुगतान करें और सबमिट करें।

National News inextlive from India News Desk