एक दिन का gap

सीबीएसई ने जेईई (मेन) के फस्र्ट पेपर के कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम की डेट डिक्लेयर कर दी गई है। फस्र्ट पेपर के पेन व पेपर बेस्ड एग्जाम के एक दिन के गैप के बाद यह शुरू हो जाएगा। फस्र्ट पेपर का पेन व पेपर बेस्ड एग्जाम सात अप्रैल को है। जबकि इसी पेपर का कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम नौ अप्रैल से शुरू होगा। सीबीएसई ने इसके लिए पूर्व में आठ अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच की कोई डेट फिक्स करने की घोषणा की थी। फ्राइडे को बोर्ड ने फस्र्ट पेपर के कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम के लिए नौ, 22, 23 व 25 अप्रैल की डेट निर्धारित की है।

Paper होगा अलग-अलग

पहले कम्प्यूटर बेस्ड फस्र्ट पेपर का एग्जाम देने वाला कैंडिडेट अपने बाद एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को क्वेश्चन लीक न कर दे, इसके लिए बोर्ड ने सभी दिनों के पेपर को अलग-अलग रखा है। ये बात और है कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट की ओर से तैयार कराए गए क्वेश्चन पेपर अलग-अलग होने के साथ एक जैसे पैटर्न पर होंगे। सभी पेपर में क्वेश्चंस की संख्या व यूनिट बराबर होंगे। मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री सब्जेक्ट के सिलेबस पर बेस्ड इन पेपर्स का मीडियम भी समान होगा। इसके अलावा सभी पेपर में क्वेश्चन एक जैसे कैपिसिटी वाले होंगे। ऐसा नहीं होगा कि एक पेपर आसान और दूसरे दिन का पेपर कठिन हो।