Thumb impression को लेकर  confusion

जेईई मेंस का फार्म फिल करने पहुंचे कैंडीडेट्स के सामने सबसे बड़ी दिक्कत थंब इंप्रेसन की है। कई साइबर कैफे ऐसे हैं, जहां थंब इंप्रेसन की ठीक से व्यवस्था नहीं है। बड़ी संख्या ऐसे कैंडीडेट्स भी हैं, जिन्हें ये तक नहीं पता कि थंब इंप्रेशन लेफ्ट हैंड का लेना है या फिर राइट हैंड का। इसी कंफ्यूजन की वजह से कई का फॉर्म गलत फिल हो गया है। वैसे थंब इंप्रेसन से रिलेटेड पूरी इंफारमेशन जेईई मेंस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

26 दिसम्बर है last date

जेईई मेंस के लिए फार्म लास्ट मंथ 15 नवम्बर से भरे जा रहे हैं। फार्म फिल करने की लास्ट डेट 26  दिसम्बर  है। जैसे -जैसे फार्म सबमिट करने की लास्ट डेट नजदीक आ रही है, स्टूडेंट्स का प्रेशर भी साइबर कैफे पर बढ़ गया है। सुबह से ही साइबर कैफे में कैंडिडेट्स की भीड़ दिखाई देने लगती है। कैंडिडेट्स का कहना है मार्निंग में सर्वर ठीक चलता है। दोपहर होते-होते सर्वर प्राब्लम क्रिएट करने लगता है।

-थंब इंप्रेसन को लेकर ज्यादा दिक्कत हो रही है। दो साइबर कैफे गया वहां इसकी कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए फिर कटरा आना पड़ा।

सुमित

-सर्वर काफी परेशान कर रहा है। कई बार तो फार्म भरते समय अचानक पेज डिस्अपीयर हो जाता है। इससे पूरा प्रॉसेस फिर से पूरा करना पड़ता है।

विवेक

-फीस सब्मिट करने के लिए ई चालान या फिर डेबिट, क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ रही है। ये भी कम परेशानी देने वाला काम नहीं है।

जितेन्द्र कुमार

-फार्म फिल करने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। फोटो, सिगनेचर स्कैन कराने के साथ ही उसके रिजोल्यूशन तक पर ध्यान रखने में काफी टाइम खर्च होता है। खैर मेरा तो फार्म भर गया।

विवेक

एक्सपर्ट की राय

थंब इंप्रेशन को लेकर कैंडिडेट्स काफी कंफ्यूज हैं। जेईई मेंस के लिए जारी गाइड लाइन में फार्म फिल करने से रिलेटेड सारी इंफॉरमेशन स्पष्ट लिखी है। गल्र्स को राइट व ब्वॉयज को लेफ्ट हैंड के थंब का इंप्रेशन सब्मिट करना है। कैंडिडेट्स को को पूरी डिटेल पढऩे के बाद ही फार्म फिल करना चाहिए।

सुजीत कुमार

केमिका प्वाइंट