कल जारी होगा जेईई-मेंस का रैंक !

Patna: इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए जेईई मेंस का ऑल इंडिया रैंक सोमवार को जारी किया जा सकता है। जेईई मेंस और 12वीं बोर्ड के माक्र्स को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला के बेसिस पर कैलकुलेट कर यह रैंक तैयार की गई है। पहले सात जुलाई को रैंक जारी होना था, लेकिन अब इसे एक जुलाई को ही जारी किया जा सकता है. 


सीएसएबी करेगा काउंसलिंग 
रैंक के बेसिस पर देश के एनआईटीज और ट्रिपल आईटीज में बीटेक व बीआर्क कोर्स में एडमिशन मिलेगा। इस बार न्यू एडमिशन प्रॉसेस के अनुसार देश के 30 एनआईटीज, 6 ट्रिपल आईटीज, 13 स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) द्वारा काउंसलिंग ऑर्गनाइज करेगा. 
दूसरे इंपॉर्टेंट डेट्स भी अनाउंस्ड
पहले सेंट्रल काउंसलिंग बोर्ड काउंसलिंग कंडक्ट करता था। रैंक पब्लिश करने की डेट के साथ ही सीएसएबी द्वारा एडमिशन रिलेटेड दूसरे इंपॉर्टेंट डेट्स भी अनाउंस कर दी गई हैं। इस बार कैंडिडेट की सुविधा के लिए देश भर में 30 रिपोर्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें एनआईटी पटना भी शामिल है। देश भर के 30 एनआइटी में 18000 सीटें हैं। इसमें ऑल इंडिया कोटे से 50 प्रतिशत और स्टेट कोटे से 50 प्रतिशत सीट पर एडमिशन होता है.

सीएसएबी करेगा काउंसलिंग 
रैंक के बेसिस पर देश के एनआईटीज और ट्रिपल आईटीज में बीटेक व बीआर्क कोर्स में एडमिशन मिलेगा। इस बार न्यू एडमिशन प्रॉसेस के अनुसार देश के 30 एनआईटीज, 6 ट्रिपल आईटीज, 13 स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) द्वारा काउंसलिंग ऑर्गनाइज करेगा. 

दूसरे इंपॉर्टेंट डेट्स भी अनाउंस्ड
पहले सेंट्रल काउंसलिंग बोर्ड काउंसलिंग कंडक्ट करता था। रैंक पब्लिश करने की डेट के साथ ही सीएसएबी द्वारा एडमिशन रिलेटेड दूसरे इंपॉर्टेंट डेट्स भी अनाउंस कर दी गई हैं। इस बार कैंडिडेट की सुविधा के लिए देश भर में 30 रिपोर्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें एनआईटी पटना भी शामिल है। देश भर के 30 एनआइटी में 18000 सीटें हैं। इसमें ऑल इंडिया कोटे से 50 प्रतिशत और स्टेट कोटे से 50 प्रतिशत सीट पर एडमिशन होता है।

 

National News inextlive from India News Desk