- सिटी के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन, दिन भर चला जश्न का माहौल

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा कंडक्ट कराए गए जेईई मेन ख्0क्ब् एग्जाम में सिटी के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। फ्राइडे नाइट जारी हुए रिजल्ट के बाद से ही जश्न का माहौल शुरू हो गया। सैटरडे को सफल अभ्यर्थियों को बधाई देने का सिलसिला दिनभर चला। हालांकि जिनको इस बार सफलता नहीं मिली वे मायूस नजर आए। इस बार के रिजल्ट में सिटी से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की।

क्फ्.भ्8 लाख ने दी थी परीक्षा

आईआईटी, एनआईटी समेत दूसरे सेन्ट्रल इंस्टीट्यूशंस के अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में दाखिले के किए पेपर वन की ऑन लाइन और आफलाइन परीक्षा म्,9,क्क्,क्ख् एवं क्9 अप्रैल को हुई थी। वहीं पेपर टू की ऑफलाइन परीक्षा छह अप्रैल को कंडक्ट करवाई गई थी। इन परीक्षाओं में देशभर से तेरह लाख अट्ठावन हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें तीन लाख सोलह हजार ग‌र्ल्स शामिल हुई थी। इनमें से पेन एंड पेपर बेस्ड एग्जाम में ग्यारह लाख चौरासी हजार स्टूडेंट्स ने देशभर के ख्क्7फ् परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दी थी। जबकि ऑन लाइन एग्जाम में एक लाख बहत्तर परीक्षार्थी शामिल हुए थे।