जहानाबाद (बिहार)(एएनआई)। असम को भारत से अलग करने जैसा विवादित बयान देने वाले जेएनयू छात्र शर्जील इमाम की तलााश जारी है। मंगलावार को जहानाबाद पुलिस ने शर्जील इमाम के पैतृक निवास पर छापा मारा है। इस दाैरान पुलिस ने शर्जील इमाम के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम को हिसासत में लिया है। फिलहाल मुजम्मिल इमाम से पूछताछ की जा रही है। शर्जील इमाम को दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सूत्रधार माना जा रहा है। इसके साथ ही उसने भारत से असम को अलग करने जैसा भड़काउ बयान दिया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को शर्जील इमाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए, 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया।


शर्जील के खिलाफ भड़काऊ भाषण के लिए मामला दर्ज हुआ

वहीं इसके अलावा शर्जील इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए गए उनके विवादास्पद भाषण के लिए मामला दर्ज किया गया है।असम पुलिस ने भी शर्जील के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने के आरोप में आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत एक मामला दर्ज किया है।

वीडियो की एक सीरीज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है
हाल ही में वीडियो की एक सीरीज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें शर्जील इमाम को यह कहते हुए सुना गया है, अगर हम सभी एक साथ आते हैं, तो हम भारत से पूर्वोत्तर को अलग कर सकते हैं। यदि हम इसे स्थायी रूप से नहीं कर सकते, तो कम से कम एक-दो महीने के लिए हम ऐसा कर सकते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि भारत से असम को काट दें। उन्हें वीडियो में आगे कहते सुना गया है कि जब ऐसा होगा, उसके बाद ही सरकार हमारी बात सुनेगी।

National News inextlive from India News Desk