कन्याकुमारी (एएनआई)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जो कि इस समय 150 दिन लंबी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, उन्होने शुक्रवार को विवादित कैथलिक पादरी जार्ज पोनैय्या से तमिलनाडु के कन्याकुमारी में मुलाकात की। राहुल गांधी का जार्ज पोनैय्या से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में राहुल गांधी और जार्ज पोनैय्या बातचीत कर रहे हैं। जिसमें राहुल गांधी ने यह पूछा "क्या यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?" जिस पर पादरी जॉर्ज पोनैय्या ने जवाब दिया, "वह असली भगवान हैं।" पोनैय्या ने आगे कहा की भगवान ने पुरुष का रुप धारण किया था, वास्तविक व्यक्ति का, न कि शक्ति की तरह । ताकि हम मानव शरीर को देख सकें।

जार्ज पोनैय्या का विवादों से रहा पुराना नाता
पादरी जार्ज पोनैय्या का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है, पिछले वर्ष जार्ज पोनैय्या को हेट स्पीच के एक मामले में मदुरै के काल्लीकुडी में गिरफ्तार कर लिया गया था। पादरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, डीएमके नेता व अन्य के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, उन्होने कहा- राहुल से मुलाकात के दौरान जार्ज पोनैय्या ने कहा यशु मसीह एकमात्र ईश्वर हैं, शक्ति (व अन्य हिंदू भगवान ) नहीं।' उन्होंने आगे कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा, 'इससे पहले पादरी को उनके कट्टर बयान के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं जूते पहनता हूं ताकि भारत माता की गंदगी हमें संक्रमित न कर सके।'भाजपा नेता ने पादरी के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा, "भारत जोड़ो के साथ भारत तोड़ो आइकन?

National News inextlive from India News Desk