- मेरठ सर्राफा में करोड़ों रुपये का कारोबार होगा प्रभावित

-मथुरा में व्यापारियों के साथ हुई घटना से व्यापारियों में नाराजगी

Meerut : मथुरा में सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट व हत्या के विरोध में यूपी सर्राफा बाजार एसोसिएशन के आह्वान पर मेरठ सर्राफा बाजार आज पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके साथ मथुरा में लूट के बाद बदमाशों की गोली का शिकार हुए सर्राफा व्यापारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सुरक्षा की मांग

सर्राफा व्यापारियों की मांग है कि सर्राफा बाजार में हमेशा के लिए पुलिस पिकेट तैनात की जाए। वहीं, सर्राफा व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए जाए सर्राफा बाजार में मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाए। इसके अलावा सर्राफा बाजार में बैरियर लगाए जाए

शोरूम में लगें अलार्म

मथुरा में सर्राफा व्यापारियों के साथ हुई घटना के विरोध में शहर सर्राफा बाजार महादेव मंदिर में सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग हुई। जिसमें एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी व सीओ कोतवाली ने हिस्सा लिया। पुलिस के सामने सर्राफा व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग रखी। एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि वह अपने शोरूम में अलार्म लगाए। जिससे बदमाश पकड़ में आ सके। इस अवसर पर कागजी बाजार सर्राफा व्यापार मंडल महामंत्री मनोज गर्ग, विमल कुमार जैन, लोकेश अग्रवाल समेत काफी सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।

ये है बाजार की स्थिति

-250 साल पुराना है मेरठ का सर्राफा बाजार

- 600 ज्वैलरी के शोरूम है शहर के सर्राफा बाजार में

- 20,000 से अधिक आभूषण बनाने वाले कारीगर करते हैं काम

- 2000 सप्लायर हैं जो आभूषणों की सप्लाई करते हैं

- 30 करोड़ का रोजाना का टर्नओवर है सर्राफााजार का

वर्जन

-मथुरा में हुई सर्राफा बाजार में लूट व हत्या के विरोध में शुक्रवार को सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

रवि प्रकाश अग्रवाल - अध्यक्ष

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

------------------------

सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। सभी व्यापारियों को अपने शोरूम में अलार्म लगाने के लिए कहा गया है। सर्राफा बाजार में बैरियर भी लगाए जाएंगे।

जे.रविंद्र गौड़ -

एसएसपी मेरठ

-------------------------

फोटो भी है।

कोटस-

मेरठ में सर्राफा व्यापारियों को भी सुरक्षा दी जाए। मथुरा में घटना को अंजाम देने वाले हत्यारोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए।

विजय आनंद- मंत्री

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

---------------------

-पुलिस अगर परमानेंट सर्राफा बाजार में पुलिस पिकेट तैनात कर दे तो सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा हो सकती है।

दिनेश रस्तोगी, महामंत्री,

शहर सर्राफा बाजार एसोसिएशन

--------------------------

घटना होने के बाद ही पुलिस प्रशासन सख्त होता है। कई बार मांग हो चुकी है कि सर्राफा बाजार में मेटल डिटेक्टर लगाया जाए। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाए। लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।

सर्वेश सर्राफ - महामंत्री, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिशन

------------------------

सदर सर्राफा बाजार में भी पुलिस पिकेट तैनात की जाए। सर्राफा व्यापारियों को लाइसेंस दिया जाए।

राजकुमार भारद्वाज - अध्यक्ष

सदर सर्राफा बाजार एसोसिएशन