RANCHI: निष्पक्ष चुनाव को केंद्र में रखकर आयकर, उत्पाद विभाग और झारखंड पुलिस की इंफोर्समेंट टीम ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अबतक 6,10,92,446 रुपये समेत कुल 13, 88,54,101 की शराब, महुआ व अन्य सामग्री जब्त की है। इनमें से 10,62,85,146 रुपये 29 नवंबर तक जब्त किए गए थे, जबकि 3,25,68,955 रुपये पिछले एक सप्ताह में बरामद हुए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार अबतक इंफोर्समेंट टीम ने इस अवधि में जहां 3,32,87,889 रुपये की शराब, महुआ और गुड़ बरामद किए हैं, वहीं 64,83,753 रुपये के गांजा, अफीम, डोडा और ब्राउन शुगर भी बरामद किए हैं। इसी तरह, 1,30,08,220 रुपये के उपहार तथा 2,49,81,793 रुपये मूल्य की अन्य सामग्री बरामद की गई है।

आचार संहिता उल्लंघन की 95 एफआईआर

उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अबतक 95 प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। इनमें सर्वाधिक 17 प्राथमिकियां जमशेदपुर और 16 पलामू में दर्ज कराई गई हैं। इसके अलावा, गढ़वा और गिरिडीह में 11-11, रामगढ़ में आठ, बोकारो में सात तथा धनबाद में छह प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इसी तरह, गोड्डा में चार, कोडरमा में तीन, रांची, लोहरदगा व साहिबगंज में दो-दो, जबकि सरायकेला-खरसावां, जामताड़ा, सिमडेगा, पाकुड़, गुमला व चतरा में एक-एक प्राथमिकी दर्ज हुई है।