गिरिडीह : पिछले पांच सालों में राज्य में सत्तासीन भाजपा और आजसू की सरकार ने राज्य का ऐसा विकास किया है कि राज्य के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। बेरोजगार युवा ट्रेन के आगे आकर मरने को मजबूर हैं। मॉब लिंचिंग के नाम पर अकलियत को मारा जा रहा है। डायन-बिसाही के नाम पर महिलाओं की हत्या की जा रही है और महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हमारी सरकार बनी तो भाजपा एवं आजसू के मंत्री जेल में होंगे। यह बातें झामुमो के कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कही।

जनसभा में हुए शामिल

वह सोमवार को पारगो तिलैया में डुमरी विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार जगरनाथ महतो और पीरटांड़ में गिरिडीह के झामुमो प्रत्याशी सुदीव्य कुमार सोनू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि झामुमो की सरकार बनी तो पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। पीरटांड़ स्थित सिदो कान्हू स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में हेमंत ने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला। हिंदी के साथ संताली भाषा में भी लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत ने झामुमो के लिए वोट की अपील की। कहा कि भाजपा व आजसू की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। हमारी सरकार बनी तो दोनों पार्टियों के नेता-मंत्री जेल में होंगे।