जमशेदपुर (ब्यूरो)। बैठक में जिला निर्वाचन टीम ने कुल 41 एजेंडा पर मंथन किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने टीम के सभी सदस्यों-पदाधिकारियों से आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन कराने को कहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को एइआरओ, इआरओ व थाना प्रभारी के साथ मतदान केंद्रों व क्लस्टर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा पर आवश्यक निर्देश दिए।

रनर की व्यवस्था करने को कहा

डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को क्लस्टर से मतदान केंद्र तक जाने के लिए रूट प्लान, शैडो एरिया के वैसे मतदान केंद्र जहां मोबाइल नेटवर्क कारगर ना हो, वहां मतदान के दिन सूचना के आदान-प्रदान के लिए रनर की व्यवस्था करने को कहा गया। दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से मतदान कराने संबंधित प्राप्त निर्देश के अनुपालन पर विचार-विमर्श किया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया गया कि वे आठ नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित प्रपत्र संख्या-6 स्वीकार कर सकते हैं। सभी बीडीओ को दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। राज्य व जिला के सीमावर्ती थाना प्रभारियों को चेकनाका लगाने व सभी गाड़ियों की नियमित रूप से चेकिंग करने का निर्देश भी दिया गया।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में उपविकास आयुक्त विश्वनाथ माहेश्वरी, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला अमर कुमार, निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिलाउप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

jamshedpur@inext.co.in