रांची (पीटीआई)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को कथित अवैध खनन के एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके बजाय वह एक आदिवासी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को यहां अपने क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था लेकिन वह वहां नहीं गए। उन्होंने कहा कि ईडी ने मुझे एक साजिश के बाद तलब किया है। पूछताछ के लिए समन भेजने के बजाय आओ और मुझे गिरफ्तार करो अगर मैंने कोई अपराध किया है।

सीएम बोले मैं मजबूत होकर उभर रहा हूं।
सीएम ने यह भी कहा कि मैं न तो डरता हूं और न ही चिंतित हूं बल्कि मैं मजबूत होकर उभर रहा हूं। झारखंड के लोग चाहें तो विरोधियों को छिपने की जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक 'आदिवासी महोत्सव' में भाग लेने के लिए रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे, जिसके लिए उन्हें निमंत्रण मिला था। वहीं इस संबंध में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आने के बाद से उनकी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। ईडी ने अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम को समन जारी किया था।

National News inextlive from India News Desk