ranchi@inext.co.in
RANCHI: दूसरे झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फुलमानिया फिल्म के सफल प्रदर्शन के बाद लाल विजय शाहदेव की चर्चित शार्ट फिल्म दी साइलेंट स्टैच्यू की स्क्रीनिंग 3 फरवरी को सुबह 11.30 बजे खेलगांव के स्क्रीन नंबर 1 में होगा। पांच मिनट की इस फिल्म का प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में चयन पहले ही हो चुका है। इस फिल्म की मुख्य कलाकार रीचा सोनी ने बताया कि ये उनके जीवन का सबसे कठिन चरित्र था, जिसे पर्दे पर उतारना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी।

जल्द ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा
निर्माता निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने बताया कि ये फिल्म उनकी पहली फिल्म है, जिसका कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। अब इस फिल्म को झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने से खुश हूं। इस फिल्म को देखने के बाद फिर से एक बार दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। फिल्म के मुख्य पात्र रीचा सोनी, इंद्रनील सेनगुप्ता, करन शर्मा, रीतु शर्मा, निशिकांत दीक्षित, चुन्नू मेहरा हैं। आकृति एंटरटेनमेंट प्रा। लि। के बैनर तले बनी इस फिल्म को यूटीएफ टेलीफिल्म ने प्रेजेंट किया है। इस फिल्म को जल्द ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।