जमशेदपुर (एएनआई)। Jamshedpur Violence : झारखंड के जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर दो समूहों के बीच पथराव का मामला सामने आया है। यहां रविवार को दो गुटों के बीच पथराव के साथ आगजनी की घटनाएं हुईं और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। घटना कदमा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में कार्यकारी मजिस्ट्रेट ज्योति कुमारी ने कहा, सुरक्षा बल सुबह-सुबह फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इलाके में धारा 144 लागू है। इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक रोक दी गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) कंपनी सहित बलों की भारी तैनाती की गई है।


कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया
जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने इलाके की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा,स्थिति नियंत्रण में है। जो लोग एकत्र हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। डीसी, पूर्वी सिंहभूम विजय जाधव ने कहा, "हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं। सामान्य स्थिति लाने के लिए शांति समिति और अन्य हितधारकों के साथ संचार स्थापित किया जा रहा है। डीसी जाधव ने लोगाें से अनुुराेध किया कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। यदि उन्हें कोई भड़काऊ या अप्रिय संदेश मिले तो कृपया पुलिस को इसकी सूचना दें।

National News inextlive from India News Desk