जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आयोजित संवाद का समापन रविवार की शाम को हुआ। इस दौरान 10 आदिवासी चेंजमेकर्स का चयन किया गया। गोपाल मैदान, जमशेदपुर में पांच दिवसीय सांस्कृतिक सम्मेलन में 30 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस वर्ष, जूरी ने 10 उम्मीदवारों को संवाद फेलोशिप प्रदान करने के लिए पांच दिवसीय चर्चा और कार्यशाला की।

कई मायनों में खास रहा

इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सौरव रॉय ने कहा कि संवाद 2023 कई मायनों में खास रहा। हमने समान लोकाचार और दृष्टिकोण वाले व्यक्तियों और संगठनों के साथ महत्वपूर्ण सहयोग और साझेदारी की है। ओखाई और अन्य संगठनों के विशेषज्ञों के साथ हस्तशिल्प कार्यशालाओं में निष्कर्षपूर्ण संवाद हुआ है, जिन्होंने संवाद 2023 में सामने आए इन वार्तालापों में बहुत महत्व जोड़ा है। अखरा एक प्रभावशाली हिस्सा था, जहां पहली बार संपूर्ण टीएलपी समूह एक साथ आया था अपनी व्यक्तिगत यात्रा में, हमारे दसवें वर्ष को रोमांचक बना दिया। हॉर्नबिल फेस्टिवल के संगीतकारों का दूसरा दल संवाद-2023 में हमारे साथ शामिल हुआ, क्योंकि हमने 2022 में एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। हम काला घोड़ा एसोसिएशन के साथ जुडक़र खुश हैं, जो अगले साल अपनी रजत जयंती मनाएगा और इस विशेष अवसर पर हम इस तरह के कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।

संवाद फेलोशिप 2023 की सूची

-मेघालय की खासी जनजाति, पनार समुदाय से रिडीमसन एस पाकवा, अपने राज्य के पनार समुदाय के का-चाड कुट्सनेम संगीत पर एक शोध-आधारित अध्ययन करेंगे।

-मध्य प्रदेश की गोंड जनजाति से माधवी उइके मेरावी, जिन्होंने जनजातीय अनुसंधान संस्थान, रायपुर में आदिवासियों की पारंपरिक आवासों में सांस्कृतिक जीवन शैली पर बाहरी प्रभाव के असर विषय पर एक शोध पत्र प्रस्तुत किया। वह बाल साहित्य के निर्माण के लिए गोंड आदिवासी समुदायों की लोक कथाओं का दस्तावेजीकरण करना चाहती हैं।

-साका मशांगवा, एक लोक कलाकार हैं जो पिछले 15 वर्षों से पूरे भारत में प्रदर्शन कर रहे हैं। वह मणिपुर की तांगखुल जनजाति के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र टिंगटेइला का दस्तावेजीकरण करना चाहते हैं, जो लगभग विलुप्त हो चुका है।

-महाराष्ट्र की भील जनजाति के संतोष पावरा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो भील जनजाति की लोक कथाओं को संरक्षित करना और बढ़ावा देना चाहते हैं।

-नागालैंड की कोन्याक नागा जनजाति के डब्ल्यू वांगलिन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से एमफिल पूरा किया है। वह कोन्याक नागाओं के स्वदेशी खेलों का दस्तावेजीकरण करना और उन्हें बढ़ावा देना चाहते हैं।

-मेघालय की खासी जनजाति के बंशैलंग मुखिम पेशे से एक लोक संगीतकार हैं और लोक संगीत में विशेषज्ञता रखने वाले संस्थान श्लेम के संस्थापक हैं। वह खासी पवन संगीत वाद्ययंत्र तांगमुरी को संरक्षित और बढ़ावा देना चाहते हैं।

-झारखंड की मुंडा जनजाति से आने वाले बिनित बारला, छोटानागपुर क्षेत्र में विकसित होने वाले मुंडारी गीतों के स्टाफ नोटेशन के विकास पर काम करना चाहते हैं।

-बंगाल की संथाल जनजाति के डॉ सिबदास बास्की पश्चिम बंगाल में औषधीय पौधों की पहचान, दस्तावेजीकरण और डिजिटलीकरण पर काम करना चाहते हैं।

-नागालैंड की लोथा नागा जनजाति की पैंसी ए जामी किण्वित खाद्य पदार्थों के उपयोग और लाभों का दस्तावेजीकरण करना चाहती हैं।

-ओडिशा में रहने वाली गोंड जनजाति की मधुस्मिता माझी अपनी संस्कृति को भावी पीढिय़ों के लिए संरक्षित करने के लिए गोंडी कहावतों को बढ़ावा देना चाहती हैं।