जमशेदपुर (ब्यूरो): आइसीएसएससी परीक्षा के लिए 166 एवं आइसीएसएससी परीक्षा के लिए 100 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 32 ब'चों ने आईसीएसई और 22 बच्चों ने आईएससी में 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है। आईसीएसई में साईं प्रभा घोष 98.25 अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं। इसी तरह 97.80 प्रतिशत अंक के साथ मनीषा महतो दूसरे, 96.80 के साथ सुखराज सिंह तीसरे, 96.60 के साथ नैतिक तुलस्यान चौथे और 96.60 प्रतिशत के साथ ऋषि राज पांचवें स्थान पर रहे। वहीं आईएससी साइंस में 98.25 प्रतिशत के साथ मोहम्मद शफकत जब्बार प्रथम, 96.25 प्रतिशत के साथ शरण्या शेखर दूसरे और 95.75 प्रतिशत के साथ हर्ष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में 93.25 प्रतिशत के साथ आयशा खातून पहले, 91.75 के साथ ऋषिका अग्रवाल दूसरे और 90.25 प्रतिशत अंक के साथ मो। फरहान अंसारी तीसरे स्थान पर रहे। बच्चों की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन के बिंदा सिंह प्राचार्य वीशा मोहिंद्रा और अनीता तिवारी ने ब'चों को शुभकामनाएं दीं।

10वीं में सुप्रिया तो 12वीं में जयदीप और अनिमेष बने स्कूल टॉपर

टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है। 10वीं में 98.8 प्रतिशत अंक के साथ सुप्रिया कुमारी स्कूल टॉपर बनीं हैं। इसी तरह प्राची और अजितेश कुमार को 98.6 प्रतिशत और अयान सिंह व अक्षिता पांडेय को 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं 12वीं साइंस में जयदीप बिस्वास को 97 प्रतिशत, भूमि सिन्हा को 95.5 प्रतिशत और संतोषी कुमारी को 94.75 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी तरह कॉमर्स में अनिमेष कुमार सिंह को 93.25 प्रतिशत, अभिनव गिरी को 93 प्रतिशत और सृष्टि तिवारी को 92.25 प्रतिशत अंक मिले हैं।

श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल का रहा बेहतर प्रदर्शन

सीआईएससीई द्वारा दसवीं व बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। विद्यार्थियों को ज्यादातर विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। विद्यालय के सचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी, प्रधानाचार्य पूर्णिमा त्रिपाठी, उप प्राचार्य रंजना कुमारी ने परीक्षा फल को संतोषजनक बताया।

19 बच्चों को 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक

टेल्को स्कूल गुलमोहर हाई स्कूल के 10वीं और 12वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के स्कूल के 19 बच्चों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा और 40 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। आईसीएसई में आयुष सिन्हा ने 98.6 प्रतिशत, आशि कुमारी 98.2 प्रतिशत और जया कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसी तरह आईएससी साइंस में अभय कुमार ने 93.25 प्रतिशत और माइरा हसन ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किया है। अभय मैथ साइंस और माइरा बायो साइंस की टॉपर बनी हैं। वहीं नेहा कुमारी ने 89.75 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसी तरह आईएससी कॉमर्स में 88 प्रतिशत अंकों के साथ ऐश्वर्य वर्मा और अमनजोत कौर पहले स्थान पर, 86.75 प्रतिशत अंक के साथ के राजश्री दूसरे और 86.25 प्रतिशत के साथ उत्कर्ष कुमार तीसरे स्थान पर रहे।