जमशेदपुर (््ब्यूरो): मिथिला समाज द्वारा 11 लाख पार्थिव महादेव पूजा सह भजन संध्या की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम का आयोजन 21 अगस्त को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि भावी पीढ़ी को सनातन धर्म की संस्कृति, सरलता, सजगता से अवगत कराना और सनातनी धर्म को सावन के महीने में मैथिल महिलाओं से पार्थिव महादेव का निर्माण कराना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। कहा कि पहली बार पूरे भारत वर्ष में झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में विराट स्तर पर सभी मैथिली भाषी संस्थाओं ने मिलकर एकजुटता के साथ गोपाल मैदान में ग्यारह लाख पार्थिव महादेव पूजन अर्थात पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसके पूजन की योजना बनाई है। प्रत्येक क्षेत्र से निर्मित पार्थिव शिवलिंगों के एकत्रीकरण की सुनियोजित व्यवस्था की गई है। इसकी जिम्मेदारी अलग-अलग क्षेत्र के संयोजकों को दी गई है।

21 पंडित कराएंगे पूजा

पूजन स्थल पर 21 पंडित और सारे यजमान 9 बजे पहुंचेंगे। सभी यजमानों को पूजा हेतु परिधान और पूजन सामग्री पूजा स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी। पूजन कार्यक्रम पंडित विपिन झा और सरदार बम हीरालाल झा की देखरेख में होगा। विधिपूर्वक पूजा के उपरांत दो बजे से भोग वितरण की व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 200 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया है।

प्रचार रथ रवाना किया

कर्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को प्रचार रथ को रवाना किया गया है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष गुप्ता एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी उपस्थित रहे। प्रचार रथ शहर के विभिन्न भाग में भ्रमण करेगी। पूजा में मिथिला समाज के अतिरिक्त राजपूत समाज, करणी सेना, मारवाड़ी युवा मंच,भोजपुरी समाज तथा सनातन संस्थाओं से जुड़े सभी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। सारी पूजन सामग्री को 20 अगस्त की रात में ही पूजन स्थल पर व्यवस्थित कर लिया जाएगा। संध्या 5.30 से भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान मिथिला सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष शिशिर कुमार झा, उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, ललित नारायण मिश्र सामाजिक कल्याण समिति छोटा गोविंदपुर महासचिव शंकर कुमार पाठक, जमशेदपुर मिथिला समाज संरक्षक लक्ष्मण झा, परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी समिति कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर मौजूद थे।