JAMSHEDPUR: अगले 24 घंटे के अंदर विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी। उसकी तैयारी में जिला स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा हुआ है। 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की निगरानी के लिए साकची स्थित जिला सर्विलांस विभाग को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सीधे निगरानी की जाएगी। इसके लिए 12 अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। टीम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ। आरएन झा खुद करेंगे। ताकि किसी भी स्तर से चूक नहीं हो सकें। सिविल सर्जन डॉ। आरएन झा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव को सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला एवं शहरी क्षेत्र के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। उसकी जिम्मेदारी निर्वाहन करने के लिए 12 टीम गठित की गई है। सभी को निष्ठा के साथ पूरी ईमानदारी और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। टीम के सभी सदस्यों को कंट्रोल रूम में शाम छह बजे तक रोजाना का रिपोर्ट अपडेट करना है।

टीम एक

- वैक्सीनेशन का अनुश्रवण करना एवच् उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए कार्य में जरूरी सुधार करने हेतु सुझाव देना : डॉ। आरएन झा (सिविल सर्जन), डॉ। साहिर पाल (एसीएमओ), डॉ। एके लाल (जिला यक्ष्मा पदाधिकारी), डॉ। मीना कंडुलना (डीवीबीडीओ), डॉ। बीएन उषा (जिला आरसीएच पदाधिकारी), डॉ। एबीके बाखला (मेडिकल ऑफिसर), डॉ। विमलेश कुमार (मेडिकल ऑफिसर), डॉ। अमित कुमार (मेडिकल ऑफिसर), डॉ। बी। हेम्ब्रम (मेडिकल ऑफिसर), मौसमी रानी व निशांत पांडे।

टीम दो

- सेशन साइट से संबंधित पूरा कार्य : मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, सुमन कुमार मंडल, सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार, परिमल सिंह सरदार।

टीम तीन

- कोविड-19 से संबंधित सामानों को उपलब्ध करवाना, महत्वपूर्ण सामानों की आपूर्ति करवाना व वेंडर का भुगतान सुनिश्चित करना : विनय कुमार, सुबोध चौधरी।

टीम चार

-सेशन साइट पर भोजन पहुंचाना व सामानों को सेशन साइट पर टीम के साथ भेजना : मनीष सिंह, दीपक कुमार, सुमन मंडल, सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार, परिमल सिंह सरदार।

टीम पांच

- वैक्सीनेशन से संबंधित डाटा, कोविड एप के डाटा, लाभार्थियों को एप से जोड़ना व बुलेटिन तैयार करना : दिलीप कुमार, दीपक कुमार, बिमल कुमार व सत्यम कुमार।

टीम छह

- उपायुक्त एवं सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित करते हुए प्रेस को जरूरी सूचना उपलब्ध कराना : डॉ। साहिर पाल (एसीएमओ)

टीम सात

- सेशन साइट पर हो रहे कार्यों का अनुश्रवण करना व कमियों को दूर करना : सुमन कुमार मंडल, सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार, परिमल सिंह सरदार।

टीम आठ

- पर्याप्त मात्रा में मानव संसाधन उपलब्ध करवाना एवं जरूरी ट्रे¨नग देते हुए दक्ष करना : विनय कुमार, हकीम प्रधान, डॉ। राजीव लोचन महतो।

टीम नौ

- सभी प्रचार-प्रसार सामग्री व कंजुमेबल्स, रुई, प्लास्टिक बैग और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराना : बिमल कुमार व कनाई लाल महाली।

टीम 10

- सभी जगह वैक्सीन पहुंचाना व खामियों को दुरुस्त करवाना : अभिषेक कुमार, पद्युमन कुमार व राजेश सीट।

टीम-11

- शहरी क्षेत्रों में सेशन साइटों पर वैक्सीन भेजवाना : अमित कुमार झा, राजेश कुमार, प्रदीप महतो, रजनीकांत महतो।

टीम-12

- सेशन साइटों पर एंबुलेंस की व्यवस्था करना : दीपक कुमार यादव, तुषार बनर्जी।