जमशेदपुर (ब्यूरो) : अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ हेल्थ एंड अलाइड साइंस एवं एनएसएस ने सीआईआई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा 123 तेईस यूनिट रक्तदान किया गया। विश्वविद्यालय के एचआर हेड एमवी प्रसाद ने अपना 100वां यूनिट रक्तदान कर एक रिकॉर्ड बनाते हुए शहर के साथ विश्वविद्यालय परिवार का भी गौरव बढ़ाया।
ये रहे मौजूद
मौके पर कुलपति प्रो एसएस रजी, निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (परिसर) डॉ अंगद तिवारी, कुलसचिव जसबीर सिंह धंजल, डीन स्कूल ऑफ़ हेल्थ एंड अलाइड साइंस डॉ ज्योतिर्मय साहू, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉ संतोष कुमार सिंह, सीआईआई के राहुल पसारी-यंग इंडिया चेयर, हर्ष अग्रवाल-यंग इंडिया को-चेयर, हेल्थ को-चेयर दिविज गंभीर और को चेयर सौरव खेरवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया$ कुलपति प्रो एसएस रज़ी ने कहा कि रकतदान से पूरी मानवता का कल्याण होता है, क्योंकि एक यूनिट से तीन जानें बचती हैं$ सीआईआई के यंग इंडिया चेयर राहुल पसारी ने कहा कि सीआईआई हमेशा लोक कल्याण के कार्यों से जुड़ी रहती हैं और अरका जैन विश्वविद्यालय जैसे सहयोगी संस्था के साथ ऐसे कार्यों की दिशा और दशा सुखद रूप से बदल जाती है$ विश्वविद्यालय के एचआर हेड एमवी प्रसाद को अपना 100वां यूनिट रक्तदान करने के मौके पर सीआईआई द्वारा सम्मानित भी किया गया$