JAMSHEDPUR: द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से सोमवार को घोषित दसवीं व 12वीं के नतीजों में शहर के स्कूलों के बच्चों का इस साल अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा। दसवीं में जहां केरला समाजम मॉडल स्कूल के स्वरूप पाढ़ी व हिल टॉप स्कूल की छात्रा प्रिया कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर रहते हुए जमशेदपुर का गौरव बढ़ाया है वहीं 12वीं कॉमर्स में लोयोला स्कूल के अभिषेक अग्रवाल ने नेशनल टॉपर्स में अपनी जगह बनाई है। दसवीं में स्वरूप व प्रिया को एक समान 99 फीसद अंक मिले हैं। नेशनल टॉपर बने 12वीं कॉमर्स के अभिषेक ने 99.25 फीसद अंक लेकर शहरवासियों को चकित कर दिया है। 12वीं आर्ट्स में लोयोला स्कूल की शिवांगी तिवारी 98.5 प्रतिशत अंक के साथ स्टेट टॉपर रही। स्कूलों के परफारमेंस के हिसाब से देखा जाए तो सभी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दिख रहे हैं। हालांकि केरला समाजम मॉडल स्कूल, हिल टॉप, एडीएल सनशाइन व टैगोर एकेडमी जैसे स्कूलों के बच्चों ने बेहतरीन रिजल्ट देकर चौंकाया भी है। कारण यह कि लोगों के पसंद के हिसाब से शहर के आइसीएसई स्कूलों में इन स्कूलों का नंबर बाद में आता है। सामान्य तौर पर ऐसा मानकर चला जाता है कि लोयोला, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट, राजेंद्र विद्यालय, लिटिल फ्लॉवर स्कूलों के छात्र ही देशस्तर पर मेरिट में आते हैं। हालांकि बीच-बीच में अचानक कई स्कूलों ने भी चौंकानेवाले रिजल्ट दिए हैं।