जमशेदपुर (ब्यूरो): कोल्हान विवि की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थी लगातार भुगत रहे हैं, लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जमशेदपुर महानगर द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। अभाविप का आरोप है कि कोल्हान विश्विद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा 2019-22 के सत्र के परिणाम में कई गलतियां हैं। कहा जा रहा है कि ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है। इन गलतियों को सुधारकर माक्र्सशीट उपलब्ध कराने के लिए शाखा कार्यालय समन्वयक डॉ बी.के सिंह को विश्वविद्यालय के नाम मांग पत्र सौंपा गया।

भविष्य से खिलवाड़

महानगर मंत्री अमन ठाकुर ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रहा है। उन्होंने कहा कि विवि सभी गलतियों को जल्द नहीं सुधारती है तो अभाविप कोल्हान विश्विद्यालय के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं छात्र नेता बापन घोष ने कहा कि बार-बार कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग ऐसी गलती कर रहा है और परेशान विद्यार्थी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे काम हैं, जो परीक्षा नियंत्रक की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। कभी छात्र समय पर परीक्षा लिये जाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो कभी अपने अंकपत्र को ठीक करने के लिए तो कभी परीक्षा के दिन दूसरे विषय के प्रश्न पत्र बांटने की बात पर पत्राचार और आंदोलन करते हैं। बापन घोष ने कहा कि छात्र संघ की चुनाव न होने और सीनेट-सिंडिकेट में छात्र प्रतिनिधि न होने के कारण ऐसे मामले सिनेट और सिंडिकेट की बैठक से दूर रहते हैं और मामला शांत हो जाता है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान अमन ठाकुर, बापन घोष, कार्तिक झा, अभिषेक कुमार, प्रियांशु राज, यश अग्रहरी, सौरभ पाठक, दीपक राय, प्रशांत एवं अन्य उपस्थित थे।

एआईडीएसओ ने केयू के शाखा कार्यालय में किया प्रदर्शन

उधर, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) नगर इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कुलसचिव के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक 2023-24 में नामांकन ले रहे छात्रों के लिए सीयूईटी-कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत जो एडमिशन लेने की तैयारी है, उससे छात्रों की परेशानियां बढ़ेंगी। कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई के लिए आते हैं, लेकिन इस माध्यम से एडमिशन के नाम पर छात्रों से पैसे वसूले जाएंगे और निजी कॉलेजों को फायदा पहुंचाया जाएगा। कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षक की घोर कमी है। कई विभाग ऐसे हैं, जहां शिक्षक ही नहीं है। कक्षाओं का संचालन सही रूप में नहीं हो पाता है और विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ले रही है। एआईडीएसओ ने इसे रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही 2019-22 सत्र के छात्रों की मार्कशीट में हुई गड़बडिय़ों को सुधार कर दुबारा माक्र्सशीट जारी करने की मांग की गई है।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, अमित कुमार, नेहा कुमारी, अधीर कुमार, नवीन महतो, तुलसी कुमारी उपस्थित थे।